Fatehabad Drugs paddler family busted: फतेहाबाद में पुलिस ने 25 लाख रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. डीएसपी फतेहाबाद अजैब सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद गांव में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि दादी से लेकर पोता तक सभी नशे के कारोबार से जुड़े हैं.