Video: चौथी मंजिल पर आग में फंसे थे मां-बच्चे, फायर ब्रिगेड से पहले आए पुलिसकर्मी, बचा ली सभी की जान

राजधानी नई दिल्ली के पालम स्थित साध नगर इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल भीषण आग से धधक उठी. आग की लपटों के बीच एक महिला और उसके दो बच्चे फंस गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे. इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए ऊपरी मंजिल पर फंसे तीनों लोगों की जान बचा ली. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए मकान पर चढ़ता पुलिसकर्मी.  आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए मकान पर चढ़ता पुलिसकर्मी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • पालम के साध नगर में लगी थी आग
  • महिला और 2 बच्चे फंस गए थे
  • रेस्क्यू में पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए

राजधानी नई दिल्ली के पालम स्थित साध नगर इलाके के एक मकान में अचानक आग लग गई. छत पर फंसी महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मदद के लिए शोर मचाने लगी. मामले की सूचना पीसीआर समेत स्थानीय पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास और कॉन्स्टेबल मनोज ने समय की नजाकत को देखते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी. दोनों बगल की बिल्डिंग के रास्ते बिना समय गंवाए ऊपर पहुंचे और महिला और उसके बच्चों को रेस्क्यू करके बचा लिया.

Advertisement

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जांबाज पुलिसकर्मी बिना किसी मदद के दीवार के सहारे ऊपर घर में पहुंचते हैं और आग के बीच फंसे लोगों को बचा लेते हैं. इस तरह अपने जिले के सिपाहियों के बहादुरी भरे कार्य को देख इलाके के नए DCP का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है. देखें Video:

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी मनोज ने बताया कि जिस तरह हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास और कॉन्स्टेबल मनोज ने साहस भरे कार्य कर 3 लोगों की जान बचाई है, इसके लिए उन्हें दिल्ली पुलिस की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. 

हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास और कांस्टेबल मनोज ने कहा कि यह हमारा फर्ज था, जिसे हमने निभाया है. जानकारी मिलते ही तुरंत बिना समय गंवाए हम मौके पर पहुंचे और पड़ोस की छत से किसी तरह आग की लपटों से घिरे मकान की चौथी मंजिल पर पहुंचे और फंसे लोगों को बचा पाए. यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. 

Advertisement

जाबांज पुलिसकर्मियों ने कहा, हमारे सीनियर अधिकारी हमेशा हम सभी को मोटिवेट करते रहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमने आग में फंसे लोगों को बचा लिया, क्योंकि जानकारी मिलते ही मौके पर फायर टेंडर यानी दमकल की गाड़ियां तो आ नहीं पातीं और उधर लगातार ऊपर से शोर आ रहा था, ऐसे में हमने खुद ही अपना डिसीजन लिया और उन दोनों को बचाया.  

पालम एसएचओ पारसनाथ वर्मा ने बताया कि आग में फंसे लोगों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों और एम्बुलेंस को भी बुला लिया लाया गया था. टीम ने समय पर आग पर काबू पाया. लेकिन इस दौरान रेस्क्यू में हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास और कॉन्स्टेबल मनोज चोटिल हो गए. उन्हें भगत चंद्र हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया था, जहां शुरुआती उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.  

(इनपुट- अमरदीप कुमार) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement