Delhi Monsoon Update: दिल्ली-NCR में एंट्री को तैयार मॉनसून, अगले 2 घंटे में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले दो घंटे में यानी साढ़े 9 से करीब साढ़े 11 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसमें दिल्ली-NCR के कई इलाके शामिल हैं.

Advertisement
Delhi Rain Alert Delhi Rain Alert

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

राजधानी दिल्ली में आज मॉनसून दस्तक दे सकता है. सुबह से ही तेज हवाओं ने मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग ने 24 जून यानी आज के लिए दिल्ली में मॉनसून के आने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं कुछ देर में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट है.

दिल्ली-NCR के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले दो घंटे में यानी साढ़े 9 से करीब साढ़े 11 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसमें दिल्ली का नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, मुंडाका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट और इसके आसपास के इलाकों में जैसे हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरूग्राम, सफीदों, जींद, पानीपत और यूपी के सहारनपुर, देवबंद, बिजनौर, बदायूँ शामिल हैं.

Advertisement

समय से पहले पहुंचेगा मॉनसून

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हर दिन एक नए इलाके में सक्रिय हो रहा है. कहीं राहत देने वाली बारिश हो रही है तो कहीं इसका असर आम जनजीवन पर भारी पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है. तो वहीं कई राज्यों में जहां मॉनसून नहीं पहुंचा है वहां बारिश की तैयारी है.

बता दें कि इस साल मॉनसून तेज रफ्तार से चल रहा है. आमतौर पर 1 जून से दस्तक देने वाला मॉनसून 29 मई को केरल पहुंच चुका था. वहीं दिल्ली में भी अपने तय समय (30 जून) से पहले मॉनसून पहुंचने वाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement