दिल्ली शराब नीति: मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ आज, AAP बोली- वे सहयोग करेंगे

मनीष सिसोदिया को मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था. उन्होंने चल रही बजट की तैयारी का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था.

Advertisement
मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आश्वस्त किया कि सिसोदिया जांच में पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही जोर देकर कहा कि यह एक 'कट्टर ईमानदार' पार्टी है. गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंत्री के लिए सवालों का एक डीटेल सेट तैयार किया है.

Advertisement

सिसोदिया, जिनके पास दिल्ली मंत्रिमंडल में वित्त विभाग भी है, को मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था. उन्होंने चल रही बजट की तैयारी का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था.

आप विधायक आतिशी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा "कल मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच के लिए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे. पिछले आठ से 10 सालों में आप नेताओं के खिलाफ लगभग 150-200 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन वे (केंद्र) हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसा का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं."  ऐसा इसलिए है क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) एक कट्टर ईमानदार पार्टी है". सिसोदिया ने आशंका जताई है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया था, "वे बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर रहेंगे."

Advertisement

आप के वरिष्ठ नेता से पिछले साल 17 अक्टूबर को एक दिन के लिए पूछताछ की गई थी, इससे करीब एक महीने पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने बिचौलियों और शराब व्यापारियों सहित सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें सिसोदिया को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया था, लेकिन एजेंसी ने उनकी कथित भूमिका की जांच खुली रखी थी.

चार्जशीट दायर करने के करीब तीन महीने बाद, सीबीआई सिसोदिया से अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों और राजनेताओं के साथ उनके कथित संबंधों और उनके बयानों में गवाहों द्वारा किए गए दावों पर पूछताछ करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement