दिल्ली के महिपालपुर में तेज धमाके की सूचना, 3 दमकल गाड़ियां दौड़ीं, पता चला- DTC बस का टायर फटा था

Delhi News: कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तो उसे महिपालपुर में एक तेज आवाज सुनाई दी. पुलिस को छानबीन में कुछ नहीं मिला. पता चला कि बस के टायर फटने की आवाज थी.

Advertisement
(Photo: AI-generated) (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में  गुरुवार सुबह एक धमाके की आवाज ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन छानबीन के बाद पता चला कि यह आवाज दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस का टायर फटने से आई थी.

महिपालपुर के रेडिसन के पास की यह घटना है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को सुबह 9.19 बजे एक फोन कॉल आया, जिसमें धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई देने की सूचना दी गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन घटनास्थल पर अधिकारियों को कुछ नहीं मिला.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि जिस व्यक्ति ने फोन किया था, उससे संपर्क किया गया. उसने बताया कि वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी.

डीसीपी ने कहा, "स्थानीय पूछताछ के दौरान एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं की ओर जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था और उसी से यह आवाज आई. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement