दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण परेशान लोगों के लिए गुरुवार की शाम अचानक से हुई हल्की-हल्की बारिश थोड़ी राहत लेकर आई. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई. जिससे मौसम एक बार फिर से सुहावना हो गया है. दिल्ली एनसीआर में ठंड का आगाज शुरू हो चुका है. साउथ दिल्ली के कई हिस्सों के साथ-साथ सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस, मंडी हाउस के अलावा नोएडा गाजियाबाद में भी हल्की हल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है. जिसके चलते अगले 1 हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर में इसी तरीके का मौसम बना रहेगा. दिन रात बादल छाए रहेंगे, कभी हल्की बूंदाबांदी होगी तो कभी तेज बारिश होगी. जिससे ठंड में भी जोरदार इजाफा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के कारण तापमान 6 से 8 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग की माने 3 और 4 तारीख को दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर हवाओं की गति तेज हो सकती है. जिससे प्रदूषण में शायद थोड़ी राहत मिल सके.
मौसम विभाग की तरफ से पहले ही अंदेशा जताया गया था, कि गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में हल्के बादल छाए रहेंगे और शाम के वक्त हल्की बारिश भी हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट होगी बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर का तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया.
8 दिसंबर के बाद गिर सकता है तापमान
मौसम वैज्ञानिक RK जीनामनी ने बताया कि दिसंबर में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली के प्रदूषण को कम कर देगा. 3 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट होगी. Visibility कम थी, लेकिन बारिश होने के बाद इंप्रूव हो रही है. 5 और 6 दिसंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आएगा. 8 दिसंबर के बाद तापमान गिरकर 8 से 9 डिग्री आ सकता है. लगातार दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रही हैं. लेकिन नवंबर में एक भी नहीं था.
वहीं पिछले 24 घंटों में साउथ गुजरात के वलसाड महाराष्ट्र में काफी बारिश हुई. मुंबई में भी बारिश हुई. अपेक्षाकृत उत्तर भारत में कम बारिश हुई. इसके अलावा हरियाणा पंजाब और दिल्ली में रिमझिम बारिश हुई. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है.
बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड
विभाग के मुताबिक, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे दिसंबर की शुरुआत के साथ ही तेजी से तापमान लुढ़कना शुरू होगा और उत्तरी हिमालय से आने वाली शीत हवाएं दिल्ली की ठंड को बढ़ाएगी.
सुशांत मेहरा / अभिषेक आनंद / राम किंकर सिंह