Delhi Weather: आजादी के जश्न के बीच दिल्ली में बारिश, लाल किले के इलाके में हुई बूंदाबांदी

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह हल्की मॉनसून की बौछारें पड़ीं. आजादी के जश्न के बीच लाल किले के आसपास में हल्की बूंदाबांदी हुई.

Advertisement
Delhi Rain Alert Delhi Rain Alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बारिश देखी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंडा फहराने से पहले लाल किले के आसपास के इलाकों में मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन ये बारिश आजादी से जश्न में खलल डाल सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था. राजधानी में 16 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी है. दिल्ली में पिछले हफ्ते से हर दिन बारिश का सिलसिला जारी है. कल यानी 14 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी देखी गई है. इस बीच उत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. सुबह-सुबह जम्मू में बारिश देखी जा रही है. अब राजधानी में भी बारिश का दौर शुरू हो गया.

Advertisement

आसमान में छाए हल्के बादल और हवा से मिलेगी राहत

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक भी, स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की मॉनसून की बौछारें गिरने की संभावना जताई गई है, जिसका भव्य समारोह पर असर हो सकता है लेकिन, सुबह जल्दी लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम और प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन इस बारिश से बच सकता है. उमस के बीच कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को आसमान में छाए हल्के बादल और हल्की हवा कुछ राहत देगी. वहीं, पूरे दिन अलग-अलग जगहों पर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव जारी रहेगा. इन समारोह में कुछ क्षणिक बौछारें बाधा डाल सकती हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

बारिश के भा आसार

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

तापमान की बात करें तो आईएमडी ने आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए हैं और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल के मुकाबले दोनों ही तापमान में गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. बता दें दिल्ली में सक्रिय मॉनसूनी परिस्थितियों ने लंबे समय से शहर को घेर रखा है. अगस्त के महीने में अब तक लगभग हर दिन बारिश हुई है. सफदरजंग स्थित मुख्य वेधशाला में अब तक 222.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस महीने में सामान्य बारिश का औसत 233.1 मिमी है. बहुत जल्द यह आंकड़ा पार हो जाएगा और महीने के दूसरे भाग में सामान्य से अधिक बारिश होगी. 

Advertisement

इन राज्यों में भी आज बारिश के आसार

अगस्त वैसे भी सबसे अधिक बारिश वाला महीना है और अधिक बारिश पहले की कमी की भरपाई करती है, जिससे मौसमी लक्ष्य को हासिल करने की चिंता दूर हो जाती है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लद्दाख, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement