IMD Rains Alert: जहरीली हवा से जूझ रहे दिल्ली-NCR वालों के लिए गुड न्यूज, मौसम में बड़े बदलाव का आया अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज, 7 नवंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हवा की गति में तेजी आएगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
Delhi POllution, IMD Weather Update (Pic Credit: PTI) Delhi POllution, IMD Weather Update (Pic Credit: PTI)

अनामिका गौड़

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ज्यादातर इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत की खबर दी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हवा की गति में तेजी आएगी जिससे प्रदूषण का स्तर घट सकता है. हवा में प्रदूषक तत्वों में कमी होने से लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिल सकती है. 

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
इन तेज हवाओं का सीधा-सीधा असर दिल्ली के प्रदूषण पर पड़ेगा और हवा की गति के साथ-साथ स्मॉग की परत भी हटने लगेगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अब पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी. जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान घटेगा. देश की राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

दिवाली के बाद बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दिवाली के बाद देश की राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ, दिवाली के बाद भी प्रदूषण में थोड़ी राहत की उम्मीद जताई जा रही है. आनंद विहार में आज यानी 07 नवंबर को दोपहर 01 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. IMD के मुताबिक, 9 नवंबर को भी दिल्ली में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement
Delhi Weather Update

नई दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 07 नवंबर को नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 08 नवंबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, कल नई दिल्ली में कोहरा और धुंध भी दिखाई देगा.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

देशभर में कैसी है मौसम प्रणाली?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो एक चक्रवाती परिसंचरण तमिलनाडु और आस-पास के क्षेत्रों पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है और 8 नवंबर तक पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement