राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ऐसी बारिश हुई कि कई इलाके जलमग्न हो गए. हालांकि अच्छी बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन कई इलाकों को जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ये जूझना पड़ा. ऐसी ही स्थिति आज (18 जून) भी बनी रह सकती है. बता दें कि दिल्ली में अभी प्री मॉनसून बारिश चल रही है और जल्द ही मॉनसूनी बारिश भी शुरू होने वाली है.
बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली
भारी बारिश के कारण दिल्ली छावनी के पास अंडरपास, जखीरा अंडरपास, पुल प्रहलादपुर, आईटीओ, दिल्ली नजफगढ़ रोड और दिल्ली रोहतक रोड जैसे कई इलाकों में घुटनों तक जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. वहीं खराब मौसम के चलते कल दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया.
तापमान में आई गिरावट
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सफदरजंग में 10 मिमी, लोधी रोड पर 5 मिमी, पूसा में 41 मिमी, नारायणा में 15 मिमी और आयानगर में 23 मिमी बारिश दर्ज हुई. पालम और सफदरजंग स्टेशनों पर दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक और शाम 6.30 बजे 35-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं. तापमान की बात करें तो कल अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 3.8 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था.
आज भी जमकर बरसेंगे बादल
आईएमडी ने आज यानी 18 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें खासतौर पर रात के समय बिजली के साथ तूफान, हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार तक येलो अलर्ट जारी रहेगा. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग जारी की चेतावनी
आईएमडी ने संभावित प्रभावों और एहतियाती उपायों पर प्रकाश डालते हुए मध्यम तूफान की चेतावनी भी जारी की. मौसम विभाग का कहना है कि तीव्र बिजली जीवन के लिए खतरा बन सकती है. यातायात में व्यवधान, उड़ान और ट्रेन सेवाओं में देरी की भी संभावना है. बाहर काम करने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है.
aajtak.in