J-K के दो संगठनों पर गृह मंत्रालय का एक्शन, UAPA के तहत लगाया बैन

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन और आवामी एक्शन कमेटी को UAPA के तहत गैरकानूनी घोषित किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये संगठन लोगों को भड़काकर देश की एकता को खतरे में डाल रहे थे. मोदी सरकार ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
अमित शाह (फाइल फोटो). अमित शाह (फाइल फोटो).

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के दो संगठनों 'जम्मू-कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन' और 'आवामी एक्शन कमेटी' को गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि ये संगठन लोगों को भड़काने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं, जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा हो सकता था.

Advertisement

UAPA के तहत प्रतिबंध क्यों?

गृह मंत्रालय के अनुसार, इन संगठनों की गतिविधियों से यह साफ हुआ कि वे जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे. उनके बयानों और कार्यों से लोगों को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा था, जिससे कानून-व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा था.

वहीं, अमित शाह ने स्पष्ट किया कि मोदी सरकार किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी. देश की शांति, व्यवस्था और संप्रभुता के खिलाफ काम करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement