शादी का प्रेशर बना रही थी... दो बच्चों की मां को प्रेमी में पत्थर से कुचलकर मार डाला

गुरुग्राम में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 2 बच्चों की मां की इस हत्या के आरोप में एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है जो कि उसका प्रेमी था. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 2 बच्चों की मां की इस हत्या के आरोप में एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है जो कि उसका प्रेमी था. 

पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. मालूम हुआ कि उसने महिला का मर्डर इसलिए किया है क्योंकि वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. स्थानीय क्लब में काम करने वाली मृतका रूपाली का शव रविवार को सेक्टर 83 में एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ चक्करपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी.

Advertisement

महिला के साथ रिलेशन में था शख्स

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी अभिषेक मिश्रा बिहार का मूल निवासी है और दिल्ली के राजोकरी इलाके में रहता था, उसे सिही गांव से गिरफ्तार किया गया. वह महिला के साथ रिलेशनशिप में था.

'शादी के लिए हमेशा टोकती थी'

गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. उसके लगातार टोकते रहने से तंग आकर उसने महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement