'गिरफ्तारी के बाद CM पद संभालने का अधिकार खो चुके हैं', AAP के पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने केजरीवाल को हटाने के लिए HC में दायर की याचिका

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. पूर्व विधायक ने अपनी याचिका में कहा कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पर बने रहने का अधिकार खो चुके हैं.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जहां एक तरफ आप जेल से सरकार चलाने का दंभ भर रही है तो दूसरी और भाजपा नैतिक आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है.

इस सबके बीच अब आप के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता का कहना है कि केजरीवाल ने हिरासत में जाने के बाद से मुख्यमंत्री पद पर रहने का अधिकार खो दिया है. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और मंत्री संदीप कुमार ने शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है. याचिका में उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद वह (केजरीवाल) दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने का अधिकार खो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं जेल में हूं इसलिए...', संजय सिंह की रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ से पहला संदेश  

पहले 2 याचिकाओं के खारिज कर चुका है कोर्ट

इस याचिका पर हाईकोर्ट की बेंच सोमवार 8 अप्रैल को सुनवाई कर सकती है. हालांकि, इससे पहले इसी तरह की मांग वाली दो याचिकाओं के कोर्ट ने खारिज कर दिया था और कहा था कि ये मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है. इसमें कोर्ट के दखल का कोई औचित्य नहीं बनता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अरविंद केजरीवाल जेल में, फिर इस्तीफा क्यों नहीं देते?' संजय सिंह ने दिया अजय मिश्रा टेनी का हवाला

LG या राष्ट्रपति लेंगे फैसला: कोर्ट

अदालत ने कहा कि हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद पर बने रहना है या नहीं, ये फैसला खुद उन्हें लेना है. अगर कोई संवैधानिक संकट की स्थिति होगी तो उसके मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल या राष्ट्रपति फैसला लेंगे. कोर्ट इसमे अपनी ओर से कोई निर्देश नहीं दे सकता.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर जब-जब हमला, सत्ता AAP को मिली, निगेटिव कैंपेन से BJP को नुकसान

क्या है क्वो वारंटो रिट

बता दें कि आप के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने हाईकोर्ट में क्वो वारंटो याचिका दायर की है. क्वो वारंटो याचिका का मतलब होता है कि इसके माध्यम से किसी व्यक्ति से ये पूछा जाता है कि उसने किस अधिकार या शक्ति के तहत अमुक काम किया या निर्णय लिया है.

कौन हैं संदीप कुमार

आपको बता दें कि आप ने साल 2016 में आपत्तिजनक सीडी विवाद के बाद संदीप सिंह को निलंबित कर दिया था. इस सीडी विवाद में उन्हें एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था. उस वक्त वो महिला एवं बाल विकास मंत्री थे. फिर बाद में साल 2019 में लोकसभा चुनाव में बसपा का समर्थन करने पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया था. संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से विधायक थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement