दिल्ली के शराब घोटाले में करीब 6 महीने बाद जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. संजय सिंह ने आज तक से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है. चुने हुए सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उनका गुनाह क्या है ये नहीं बताते हैं.
केजरीवाल पर लगाए सभी आरोप गलत, कोई सबूत नहीं: संजय सिंह
उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. किसी बयान से कोई सबूत मेल नहीं खाएगा. संजय सिंह से जब शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी का हवाला देते हुए कहा कि जब किसानों को रौंदा गया था तो अजय मिश्रा टेनी ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया था.
शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि न मैं जज हूं, न केंद्र सरकार जज है और न ही ईडी जज है. अगर आप एक निष्पक्ष जांच एजेंसी है तो आपने आरोपियों के पहले के 6 बयानों को क्यों छिपाया. सातवें बयान को आधार क्यों बनाया, तथ्यों के साथ सबूत देना चाहिए, किसी को बेल नहीं मिलने का ये मतलब नहीं है कि वो व्यक्ति दोषी ही है.
शराब घोटाले के आरोपी से बीजेपी ने क्यों लिया पैसा: संजय सिंह
उन्होंने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा जो एजेंसी आरोप लगा रही है उसे तो मालूम है न राघव रेड्डी कौन है, मगुंटा रेड्डी कौन है? उसके जरिए बीजेपी को चंदा कैसे चला गया. संजय सिंह ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं कि एक शराब घोटाले के किंगपिन से 55 करोड़ रुपये की रिश्वत क्यों ली.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की राजनीति और चाल को हम समझते भी हैं और उससे मुकाबला भी हमने खूब किया है. बीजेपी की राजनीति ये है कि जो केजरीवाल दिल्ली में बिजली दे रहे हैं, पानी दे रहे हैं, बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं उन्हें फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार करो और जेल में डालो.
ईडी को सिसोदिया-केजरीवाल के घर से एक रुपये भी नहीं मिले: संजय सिंह
ईडी की जांच पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये सब बस दिल्ली की सरकार को गिराने की साजिश के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो साल हो गए लेकिन जांच एजेंसी को एक रुपये भी मनीष सिसोदिया के घर नहीं मिला, अरविंद केजरीवाल के घर कुछ नहीं मिला, कोई प्रॉपर्टी अटैच नहीं की गई बस गिरफ्तार किया गया.
अंजना ओम कश्यप