Exclusive: जिस महिला के वोटर कार्ड पर ब्राजीलियन मॉडल की दिखी फोटो, उसके बेटे ने खोले कई राज

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोपों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ. राय विधानसभा क्षेत्र में एक वोटर आईडी पर ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर मिली है, जो ‘विमला ’ के नाम से दर्ज है. विमला के बेटे ने बताया कि उनकी मां के नाम से एक दूसरा आईडी है, जो कि फर्जी प्रतीत होता है.

Advertisement
हरियाणा में वोटर आईडी में ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर मिलने से मचा सियासी बवाल (Photo: PTI) हरियाणा में वोटर आईडी में ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर मिलने से मचा सियासी बवाल (Photo: PTI)

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक दिन पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए हाइड्रोजन बम फोड़ा था और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे. आजतक राहुल के दावों की पड़ताल के लिए राय विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां एक मतदाता की पहचान हुई, जिसकी वोटर आईडी पर लगी तस्वीर ब्राज़ीलियन मॉडल की निकली है. यह मतदाता सूची में ‘विमला’ के नाम से दर्ज है. 

Advertisement

विमला के पुत्र ने आजतक को बताया कि उनकी मां के नाम से एक अलग ईपीआईसी नंबर के तहत नया मतदाता पंजीकृत किया गया, जबकि पता वही है जो उनके घर का है. उन्होंने कहा कि उनकी मां पहले भी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोट डाल चुकी हैं, इसलिए यह दूसरी आईडी फर्जी प्रतीत होती है.

विमला के पुत्र ने भी कहा कि यह मामला अब जांच का विषय है और अगर कोई फर्जी मतदाता पंजीकृत है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

विमला के पुत्र वोटर आईडी कार्ड लेकर दिखाते हुए

ये तस्वीर विमला के पुत्र ने आजतक को दिखाया और बताया कि ये उनकी मां की वोटर आईडी कार्ड है. जिस पर पति का नाम रमेश कुमार लिखा हुआ. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा पर 'हाइड्रोजन बम' चलाकर बिहार जीत पाएंगे राहुल गांधी? 'वोट चोरी' के नए दावों के साथ Gen-Z पर दांव

Advertisement
ब्राज़ीलियन मॉडल वाली कार्ड

ये तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि मतदाता सूची में बिमला के नाम है और ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर है. इसमें आयु 56 और लिंग महिला लिखा हुआ है. मकान नंबर 863 है. 

गौर करने वाली बात है कि दोनों तस्वीरों में एपिक नंबर नंबर अलग-अलग है. बेटे ने जो आईडी कार्ड दिखाई उस पर का एपिक नंबर - IXZ1036623 है. वहीं, मतदाता सूची में एपिक नंबर - IXZ0601104 है.

बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान राहुल ने सत्तारूढ़ दल पर चुनाव में धांधली करने का धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. राहुल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा में कई फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया, जिनमें से कुछ के पहचान पत्रों पर ब्राज़ीलियन मॉडल्स की पुरानी तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं. उन्होंने इस पूरे नेटवर्क को “केंद्रीकृत ऑपरेशन” बताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ बड़ा खिलवाड़ बताया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement