दिल्ली में अगले तीन दिन तक हीटवेव का कहर, IMD ने जारी किया भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए भीषण गर्मी (हीटवेव) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान बेहद अधिक रहने की संभावना है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Advertisement
IMD ने दिल्ली में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है (फोटो- PTI) IMD ने दिल्ली में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है (फोटो- PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए भीषण गर्मी (हीटवेव) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान बेहद अधिक रहने की संभावना है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हालांकि राहत की खबर ये है कि वीकेंड में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया था. IMD के मुताबिक  सफदरजंग में तापमान 43.4°C, पालम में 44.3°C, लोधी रोड पर 43.3°C, रिज एरिया में 44.9°C, और सबसे अधिक तापमान आया नगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ये तापमान रविवार की तुलना में 1 से 2 डिग्री ज्यादा रहा, जो गंभीर गर्मी का संकेत है.

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली में गुरुवार तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. साथ ही, शाम के समय भी ज्यादा राहत नहीं मिलेगी.

हालांकि, हफ्ते के अंत यानी वीकेंड पर मौसम में बदलाव आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आंधी और बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे धूप से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और ज़रूरत न हो तो दोपहर के समय बाहर न निकलें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement