पिछले दिनों दिल्ली में तेज चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी का सितम देखने को मिल रहा था लेकिन वीकेंड पर मौसम ने ऐसी करवट बदली कि हफ्ते की शुरुआत सुहावने मौसम से हो रही है. आज यानी 15 अप्रैल, सोमवार को आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ मौसम खुशनुमा है. IMD की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत रहेगी.
खुशनुमान रहेगा मौसम
बीते दो दिन में देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं, जिससे तापमान में गिरावट आई है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा. आज भी मौसम कुछ ऐसा ही रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
जारी रहेगा तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला
वहीं, 16 से 18 अप्रैल तक तेज हवाओं का अलर्ट जारी है. हालांकि, 16 तारीख से तापमान में बढ़त देखी जाएगी जो हफ्ते के अंत तक 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा. 16 से 20 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान 21 से 23 के बीच रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री तक जा सकता है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, किसी भी दिन तेज धूप के आसार नहीं हैं. इसके अलावा 19 और 20 अप्रैल को एक बार फिर हल्की बारिश या आंधी की संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
हवा की गुणवत्ता में सुधार
यानी एक हफ्ते तक दिल्ली में मिलाजुला मौसम देखने को मिलेगा लेकिन सख्त गर्मी से राहत रहेगी. प्रदूषण की बात करें तो तेज हवाओं ने हवा में सुधार कर दिया है. आज सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.
aajtak.in