यूपी में बढ़ी ठंड, दिल्ली में अब सुबह-शाम दिखेगा कोहरे का सितम! जानिए हफ्तेभर कैसा रहेगा मौसम

अगले एक हफ्ते तक दोनों ही राज्यों- दिल्ली और यूपी में तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं है. हालांकि नवंबर के आखिरी हफ्ते में तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है. आइये जानते हैं, अगले एक हफ्ते दिल्ली और यूपी के मौसम का हाल.

Advertisement
Delhi Weather (File Photo) Delhi Weather (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

आधा नवंबर निकल गया है और लोगों के स्वेटर निकलने भी शुरू हो गए हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश, दोनों ही राज्यों में सुबह के वक्त ठंड का असर दिखाई देने लगा है. सुबह के वक्त कोहरा रहने लगा है और शाम में भी सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दोनों राज्यों में इन दिनों तापमान सामान्य चल रहा है और अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही बने रहने की संभावना है.

Advertisement

दूसरे शब्दों में कहें तो अगले एक हफ्ते तक दोनों ही राज्यों में तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं है. हालांकि नवंबर के आखिरी हफ्ते में तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है. आइये जानते हैं, अगले एक हफ्ते दिल्ली और यूपी के मौसम का हाल.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

उत्तर प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में 16 नवंबर तक सुबह कोहरा रह सकता है और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि 17 नवंबर से 20 नवंबर के बीच तापमान में दो प्वाइंट की बढ़त हो सकती है और आसमान में धुंध देखी जा सकती है.

Advertisement

नोएडा का मौसम

Noida weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

लखनऊ के मुकाबले नोएडा का तापमान काफी कम बना हुआ है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 बीच चल रहा है और अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी कोहरा या धुंध रहेगा. 

दिल्ली के मौसम का मिजाज

राजधानी दिल्ली की बात करें तो अगले दो दिन यहां का न्यूनतनम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि 17 नवंबर से 20 नवंबर के बीच तापमान में थोड़ी बढ़त देखी जा सकती है. इसके साथ ही अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में अच्छा खासा कोहरा देखा जाएगा. प्रदूषण की बात करें तो कल भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 350 के पार रह सकता है, जो बेहद खराब की कैटेगरी में आता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement