Delhi Weather: सर्द हवाओं से दिल्ली में बढ़ी ठंड, शीतलहर का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज और कल यानी 13 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इन दिनों न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है. हालांकि, फिर कोहरे का कहर शुरू होने की संभावना है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है.सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. ठंड इतनी हो गई है कि रात में लोग जगह-जगह आग जलाकर हाथ सेकते नजर आए. आज सुबह, 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री तक पहुंचा है. सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कल के न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से कम था. देश की राजधानी और आस-पास के इलाकों में अभी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement

यूं तो दिसंबर के महीने के अंत तक दिल्ली के तापमान में इतनी गिरावट देखी जाती है लेकिन इस बार समय से पहले ही तेजी से पारा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आमतौर पर दिसंबर में सबसे कम तापमान महीने के अंतिम सप्ताह में दर्ज किया जाता है. 2009 के बाद दिल्ली में सबसे कम तापमान 2.4°C था, जो 30 दिसंबर 2013 और 28 दिसंबर 2019 को दर्ज किया गया था. पिछले साल दिसंबर में सबसे कम तापमान 15 दिसंबर को 4.9°C था.

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

    Delhi weather update

    क्यों गिरता जा रहा पारा?

    पहाड़ों में बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं ढलानों से नीचे आ रही हैं, जिससे तापमान गिर रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ अभी भी पहाड़ों पर घूम रहा है और वहां अगले दो दिनों तक मौसम की गतिविधियां जारी रहेंगी इसलिए इस अवधि के दौरान तापमान में और गिरावट की संभावना कम है. हालांकि, पहाड़ों पर मौसम साफ होने के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान और गिर सकता है.

    Advertisement

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    क्या होती है शीतलहर? 

    मैदानों में शीतलहर  की घोषणा तब की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10°C या उससे कम होता है और लगातार दो दिनों तक सामान्य से 4.5°C कम हो. हालांकि, छोटे क्षेत्रों जैसे दिल्ली में ये मानदंड एक दिन के लिए भी पूरा होता है तो शीतलहर मानी जा सकती है. दूसरा मापदंड तब लागू होता है, जब मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो जाता है.

    ---- समाप्त ----

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement