दिल्ली के इन इलाकों में बस कुछ घंटों में होगी आर्टिफिशियल रेन, क्लाउड सीडिंग का दूसरा सफल ट्रायल

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू हुआ है. दूसरा सफल ट्रायल सेसना प्लेन के जरिए मेरठ से दिल्ली के बीच किया गया. खेकड़ा, बुराड़ी और मयूर विहार जैसे इलाकों में 8 फ्लेयर का उपयोग हुआ.

Advertisement
कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में होगी बारिश (File Photo: ITG) कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में होगी बारिश (File Photo: ITG)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग का एक और सफल ट्रायल हुआ है. अगले कुछ घंटों में अब बारिश हो सकती है. मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी दी कि यह ट्रायल एक सेसना प्लेन के जरिए किया गया. प्लेन मेरठ से दिल्ली के लिए उड़ा था.

यह क्लाउड सीडिंग खेकड़ा, बुराड़ी, मयूर विहार और अन्य इलाकों में की गई. इस पूरी प्रक्रिया में 8 फ्लेयर का उपयोग किया गया और यह पूरा प्रोसेस लगभग आधे घंटे तक चला.

Advertisement

हल्की बारिश की संभावना

इस ट्रायल के बाद बाहरी दिल्ली के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की संभावना है. लेकिन यह बादलों में नमी पर निर्भर करता है. फिलहाल नमी कम है, क्योंकि दिल्ली में मौसम विभाग द्वारा अनुमानित तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम है. जैसा कि बताया जा रहा है, हवा का रुख उत्तर की ओर है. बादल उत्तर (बाहरी दिल्ली के इलाकों) की ओर बढ़ सकते हैं.

आज ही होगा तीसरा ट्रायल

मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग का तीसरा ट्रायल भी आज ही होगा. ट्रायल के कारण 15 मिनट से 4 घंटे के बीच कभी भी बारिश हो सकती है. सिरसा ने कहा कि अगले कई दिनों तक इसी तरह से शॉर्टी (उड़ान) चलती रहेगी. यह कदम दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Advertisement

बता दें कि दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था. AQI अब भी बेहद खराब है.

कानपुर का विमान हुआ इस्तेमाल

गौतलब है कि यह क्लाउड सीडिंग कानपुर के सेसना विमान द्वारा की गई. यह विमान मेरठ से दिल्ली आया. खेकड़ा, बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग, मयूर विहार, सादकपुर और भोजपुर, इन क्षेत्रों में क्लाउड सीडिंग की गई है. 

IMD की मंजूरी के बाद हुई क्लाउड सीडिंग

यह क्लाउड सीडिंग भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिलने के बाद ही की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने का यह पहला पूर्ण प्रयास है.

यह प्रयास दिवाली के बाद वायु प्रदूषण में एक और खतरनाक वृद्धि और सर्दियों की शुरुआत के बीच पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि के बीच किया जा रहा है.

दिल्ली में आज कैसा रहा AQI?

मंगलवार की सुबह, दिल्लीवासियों की नींद बादलों और घनी धुंध के बीच खुली, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 पर रहा, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 27 ने इसी तरह की रीडिंग दर्ज की.

3.21 करोड़ की लागत से होंगे 5 ट्रायल

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि क्लाउड सीडिंग परीक्षण एक व्यापक शीतकालीन प्रदूषण नियंत्रण रणनीति का हिस्सा हैं और इन्हें चरणों में चलाया जाएगा. दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस साल मई में 3.21 करोड़ रुपये की कुल लागत से ऐसे पांच परीक्षणों को मंज़ूरी दी थी.

हालांकि, बार-बार मौसम की खराबी के कारण यह अभ्यास कई समय-सीमाओं तक खिंच गया- मई के अंत से जून, अगस्त, सितंबर और फिर मध्य अक्टूबर तक और अंततः इस सप्ताह ट्रायल सफल हो सका है.

कैसे होती है क्लाउड सीडिंग

आपको बता दें कि जब कोई विमान सिल्वर आयोडाइड या सोडियम क्लोराइड जैसे रासायनिक यौगिकों को बादलों में छोड़ता है, तो ये कण संघनन के लिए नाभिक का काम करते हैं, जिससे पानी की बूंदें बनती हैं और बारिश के रूप में गिरती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement