DPS द्वारका, सर्वोदय विद्यालय समेत दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, एक्शन में पुलिस

दिल्ली के द्वारका और नजफगढ़ के कई स्कूलों को बम की धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

Advertisement
दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी भरे मेल मिले हैं, जिनमें डीपीएस द्वारका भी शामिल है. (File Photo: ITG) दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी भरे मेल मिले हैं, जिनमें डीपीएस द्वारका भी शामिल है. (File Photo: ITG)

हिमांशु मिश्रा / श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकी भरा मेल मिला है. द्वारका और नजफगढ़ इलाके के कई स्कूलों को यह मेल भेजा गया है. जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं.

जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए. एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है. दरअसल इन दिनों स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं. दिल्ली फायर विभाग को सुबह करीब साढ़े 6 बजे नजफगढ़ के एक स्कूल से पहली कॉल मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: NGO के नाम पर खाते, 6 करोड़ की धोखाधड़ी, साइबर ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

कई महीनों से स्कूलों को मिल रहीं बम की धमकियां

पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं. ये धमकियां ई-मेल के जरिए दी जाती हैं. धमकी मिलने के बाद दहशत फैल जाती. स्कूलों को खाली कराया जाता. बम स्क्वॉड की टीम और पुलिस छानबीन करते लेकिन कुछ नहीं मिलता. दिल्ली के स्कूलों को ये झूठी धमकियां कौन दे रहा है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: कभी 'बस कंडक्टर' थे नीरज बवाना के पिता, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार... जानें- बेटा कैसे बन गया दिल्ली का सबसे बड़ा डॉन

अगस्त में 32 से अधिक स्कूलों को किया गया था टारगेट

Advertisement

इससे पहले अगस्त में दिल्ली के 32 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी भरे ई-मेल मिले थे. इनमें ज्यादातर स्कूल द्वारका के थे- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल. धमकी मिलने के बाद डीपीएस द्वारका ने एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया था और बच्चों को घर भेज दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement