देश की राजधानी नई दिल्ली का प्रदूषण से हाल बेहाल है. लोगों को आंखों और सीने में जलन की शिकायत हो रही है. वहीं, कुछ लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. दिल्ली के इलाकों में धुंध की चादर नजर आ रही है. मोटी धुंध की चादर ने दिल्ली एअरपोर्ट को ढका हुआ है, प्रदूषण का असर अब फ्लाइट्स पर असर पड़ने लगा है लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट देरी से उड़ान भर रहीं हैं जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है. वहीं, एक फ्लाइट की लैंडिंग दिल्ली की जगह जयपुर में कराई गई.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दिल्ली एअरपोर्ट में लो विजिबिलिटी होने के कारण लखनऊ से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट की लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं हो पाई. फ्लाइट ने दिल्ली के एयर स्पेस में 20 मिनट तक इंतजार किया मगर विजिबिलिटी कम होने के चलते जयपुर में फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में क्या है AQI
शाम पांच बजे के करीब दिल्ली में AQI 462 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, जवहार लाल नेहरू स्टेडियम इलाके में AQI 249 दर्ज किया गया. मंदिर मार्ग इलाके में AQI 240 दर्ज किया गया. बवाना इलाके में AQI 235 दर्ज किया गया. रोहिणी इलाके में AQI 304 दर्ज किया गया. आरके पुरम में AQI 287 दर्ज किया गया.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
अनामिका गौड़