दिल्ली पुलिस ने तीन खूंखार लुटेरों को गिरफ्तार किया है और लूटपाट के आरोप में नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. असल में सौरभ शर्मा ने 12 मार्च को पुलिस को बताया कि वह मजनूं का टीला के बस स्टैंड के पास खड़ा था. शाम लगभग 5:00 बजे, वह जयपुर के लिए बस का इंतजार कर रहा था, जब अचानक दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर दो लोग उसके पास आए. उन्होंने बंदूक की नोक पर सौरभ का मोबाइल फोन लूट लिया.
इसके बाद जब दोनों हमलावरों ने सौरभ के कंधे से बैग लूटने की कोशिश की, तो उसने विरोध किया. बड़ी हिम्मत दिखाते हुए उसने एक लुटेरे को पकड़ लिया. वहीं अपने सहयोगी को मुक्त कराने के लिए आरोपियों ने सौरभ पर गोली चला दी. सौरभ के एक पैर में चोट लगने के कारण उसकी पकड़ ढीली हो गई और लुटेरे भागने में सफल रहे.
बाद में घायल सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डीसीपी नॉर्थ अन्टो अल्फांसो के मुताबिक पुलिस टीम ने उस मोटरसाइकिल के साथ जांच शुरू की, जो बदमाश मौके पर छोड़ गए थे. ये बाइक दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी. पूछताछ में पता चला कि बाइक वास्तव में लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले ही चुराई थी.
सैकड़ों सीसीटीवी को खंगालने और छह दिनों के निरंतर प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस को अपराधियों के बारे में सुराग मिल गया. जांच के दौरान एक आरोपी आकाश उर्फ भल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने इनके पास से तीन जिंदा कारतूस के साथ एक लोडेड पिस्टल बरामद की है. डीसीपी अन्टो अल्फांसो ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी "पागल गैंग" नामक एक कुख्यात गिरोह के सदस्य हैं.
दारोगा से पिस्टल लूट का खुलासा
वहीं यूपी एसटीएफ ने प्रतापगढ़ में दारोगा से सरकारी पिस्टल, मैग्जीन और कारतूस की लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई पिस्टल और मैग्जीन बरामद की है. एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने 05 मई 2019 को थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ में दारोगा से हुई सरकारी पिस्टल लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
तनसीम हैदर