क्यों बदल रहा PMO का पता? जानिए 'सेवा तीर्थ' की खास बातें

देश की सत्ता का केंद्र अब 'साउथ ब्लॉक' से बदलकर 'सेवा तीर्थ' होने जा रहा है. सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बना नया प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पूरी तरह तैयार है. 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पीएम मोदी इस नए परिसर से अपने कामकाज की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
नए दफ़्तर में शिफ्ट होने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: PTI) नए दफ़्तर में शिफ्ट होने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर अपने नए कार्यालय 'सेवा तीर्थ' में शिफ्ट होने जा रहे हैं. सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत 1,189 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के लिए अलग-अलग भवन बनाए गए हैं. आजादी के बाद से अब तक पीएमओ साउथ ब्लॉक से संचालित होता था, लेकिन अब यह नए भवन 'सेवा तीर्थ-1' में स्थानांतरित हो जाएगा. 

Advertisement

यह बदलाव औपनिवेशिक विरासत को त्यागने के विजन का हिस्सा है. इस परिसर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो द्वारा किया गया है, जो 2,26,203 वर्ग फुट में फैला है. 

कैबिनेट सचिवालय पिछले साल सितंबर में ही 'सेवा तीर्थ-2' में जा चुका है, जबकि 'सेवा तीर्थ-3' में एनएसए का कार्यालय होगा. पीएमओ के खाली होने के बाद साउथ और नॉर्थ ब्लॉक को 'युगे युगीन भारत संग्रहालय' नामक सार्वजनिक म्यूजियम में बदल दिया जाएगा.

तीन इमारतों का संगम है 'सेवा तीर्थ'

नया परिसर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सरकार के तीन सबसे महत्वपूर्ण विभाग एक ही जगह पर हों. 'सेवा तीर्थ-1' में प्रधानमंत्री कार्यालय होगा, जिसमें आधुनिक वर्कस्पेस और भव्य औपचारिक कक्ष बनाए गए हैं. 'सेवा तीर्थ-2' को पहले ही कैबिनेट सचिवालय को सौंपा जा चुका है. वहीं, 'सेवा तीर्थ-3' राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के कार्यालय के लिए आरक्षित है. यह एकीकरण प्रशासनिक दक्षता और सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Advertisement

म्यूजियम में बदलेंगे साउथ और नॉर्थ ब्लॉक

प्रधानमंत्री कार्यालय के शिफ्ट होते ही ऐतिहासिक साउथ और नॉर्थ ब्लॉक को सार्वजनिक संग्रहालय 'युगे युगीन भारत' का रूप दिया जाएगा. इसके तकनीकी विकास के लिए 19 दिसंबर 2024 को फ्रांस की म्यूजियम डेवलपमेंट एजेंसी के साथ एक समझौता किया गया है. यह कदम इन ऐतिहासिक इमारतों को आम जनता के लिए खोलने और भारत की विकास गाथा को प्रदर्शित करने का जरिया बनेगा.

यह भी पढ़ें: 'नरेंद्र मोदी की लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि संविधान...', बोले RJD नेता

औपनिवेशिक विरासत से मुक्ति का विजन

प्रधानमंत्री मोदी का यह नया दफ्तर औपनिवेशिक मानसिकता को पीछे छोड़ने की कोशिशों का हिस्सा है. इससे पहले सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' किया था. इसी कड़ी में अब 'सेवा तीर्थ' के पास ही प्रधानमंत्री का नया आवास 'एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव पार्ट 2' भी निर्माणाधीन है. नए केंद्रीय सचिवालय के तहत कई मंत्रालय अब एक साथ आधुनिक इमारतों में काम कर रहे हैं, जैसे पिछले साल शुरू हुआ 'कर्तव्य भवन'.

आधुनिकता और कार्यकुशलता पर जोर

1,189 करोड़ की लागत वाला यह पूरा परिसर प्रशासन और शासन में सुधार के लिए बनाया गया है. मौजूदा वक्त में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फैले मंत्रालयों को एक जगह लाने के लिए कॉमन सेंट्रल सचिवालय (CCS) का निर्माण किया जा रहा है. 'सेवा तीर्थ' इसी व्यापक योजना का सबसे प्रमुख हिस्सा है, जो सेवा और कर्तव्य की थीम पर आधारित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement