देश की राजधानी नई दिल्ली में आज लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी में हीटवेव की बात भी कही थी. हालांकि, गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को अब गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
दिल्ली में आज कितना दर्ज किया गया तापमान
दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नजफगढ़ और अक्षरधाम में सबसेअधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (इनपुट: कुमार कुणाल)
अपने शहर के मौसम से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में कब से होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार यानी 23 मई से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मंगलवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जाएगा. मंगलवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला 28 मई तक जारी रहेगा. 24 मई को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, 24 मई को गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 28 मई तक लगातार बारिश देखने को मिलेगी. इसी के साथ तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.
अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
एनसीआर के मौसम का हाल
नोएडा: मौसम विभाग की मानें तो कल नोएडा में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.वहीं, 24 मई को नोएडा में गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 24 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नोएडा में भी 28 मई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.
गाजियाबाद: मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में भी 24 मई से बारिश का सिलसिला जारी होगा. 24 मई को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आनेवाले दिनों में गाजियाबाद के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी.
गुरुग्राम: आईएमडी की मानें तो गुरुग्राम में मंगलवार यानी 23 मई से ही बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 24 मई को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गुरुग्राम में कल से 28 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
aajtak.in