दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. दिल्ली MCD पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज थी. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. बीजेपी (BJP) दूसरे नंबर पर रही, जबकि कांग्रेस (Congress) तीसरे पायदान पर है.
बता दें कि MCD की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 382 प्रत्याशी निर्दलीय थे. बीजेपी और AAP ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट्स उतारे थे, जबकि कांग्रेस ने 247 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतारे थे.
कुछ बड़े अपडेट्स-
1- AAP सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के इलाके शकूरबस्ती से बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां AAP का सूपड़ा साफ हो गया.
2- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज क्षेत्र में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की. यहां बीजेपी को 3, आप को 1 सीट मिली.
3- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के इलाके में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकी. आदेश गुप्ता एमसीडी के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में रहते हैं. AAP की आरती चावला ने यहां से जीत दर्ज की है.
4- AAP का मुस्लिम चेहरा और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के ओखला विधानसभा क्षेत्र के तहत 5 पार्षद सीटें आती है. लेकिन इन 5 में से 2 वार्डों में कांग्रेस जीती है और 2 बीजेपी के खाते में गई हैं. AAP को 1 सीट ही मिली है.
यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि नए परिसीमन के बाद दिल्ली MCD का ये पहला चुनाव है. इससे पहले राजधानी का नगर निगम 3 हिस्सों में बंटा हुआ था. पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम.
जीत के बाद बोले सीएम केजरीवाल
MCD चुनाव में शानदार जीत के बाद AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बेटे भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी दी. केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली को ठीक करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. खासकर हमें केंद्र का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली को ठीक करने के लिए हमें पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आशीर्वाद चाहिए.
इन छोटे दलों ने भी लड़ा था MCD चुनाव
बता दें कि इस बार कई छोटे-छोटे दलों ने भी MCD चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इनमें जेडीयू के 23 उम्मीदवार. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के 15 कैंडिडेट. बसपा के 174, इंडियन मुस्लिम लीग के 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के 4, NCP के 29 और SP व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक-एक प्रत्याशी मैदान में थे.
15 साल बाद बीजेपी की विदाई
AAP की जीत के साथ ही 15 साल बाद MCD से बीजेपी की विदाई हो गई है. इससे पहले साल 2017 में बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में जीत हासिल की थी. बीजेपी ने तब कुल 270 सीटों में से 181 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं आप को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं.हालांकि, इस बार के चुनाव में बाजी पलट गई और आप ने बीजेपी को शिकस्त देकर MCD की सत्ता अपने हाथों में ले ली. कांग्रेस की हालत काफी खराब रही. वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.
aajtak.in