दिल्ली: शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट में आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

शास्त्री पार्क इलाके के लोगों की माने तो समय रहते सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. जो मजदूर अंदर काम करते थे वह भी बाहर आ गए, लेकिन दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. 

Advertisement
दिल्ली में फर्नीचर मार्केट में लगी आग (फ़ोटो- राहुल कुमार) दिल्ली में फर्नीचर मार्केट में लगी आग (फ़ोटो- राहुल कुमार)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लगी भीषण आग
  • फर्नीचर मार्केट में भीषण आग का कहर
  • लाखों का सामान जलकर खाक

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार देर रात फर्नीचर की मार्केट में अचानक से आग लग गई. जिसके चलते फर्नीचर की 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग बुझाने के काम में फायर ब्रिगेड की करीब 32 गाड़ियां लगाई गईं. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. 

बता दें कि शास्त्री पार्क इलाके में कई दुकानें थीं, जहां सोफे, बेड, कुर्सी और कई लकड़ी के सामान बनाए जाते हैं. देर रात तकरीबन 12:45 बजे के आसपास दिल्ली फायर ब्रिगेड को कॉल मिली कि फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की लगभग 32 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 

Advertisement
फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग (फ़ोटो- राहुल कुमार)

हालांकि, दिल्ली फायर ब्रिगेड की तरफ से कूलिंग प्रोसेस अभी भी जारी है. इलाके के लोगों की माने तो समय रहते सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था. जो मजदूर अंदर काम करते थे वह भी बाहर आ गए, लेकिन दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. समय रहते सबको आग वाले एरिया से निकाल लिया गया था. 

अभी आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है. पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही दमकल विभाग की टीम अंदर जाकर की स्थिति का जायजा लेगी. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर आग लगने का कारण क्या था. फिलहाल अभी राहत का काम जारी है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement