दिल्ली: करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट में लगी आग, ऐसे पाया काबू

यह पूरा मामला रात 12:00 बजे का है. जब दिल्ली फायर विभाग को एक कॉल मिली, जिसमें करोल बाग के गफ्फार मार्केट में जूते की एक दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी.

Advertisement
गफ्फार मार्केट में लगी आग (फोटो- आजतक) गफ्फार मार्केट में लगी आग (फोटो- आजतक)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:39 AM IST
  • करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट में लगी आग
  • जूते की एक दुकान में लगी थी आग
  • लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

दिल्ली के करोल बाग इलाके स्थित गफ्फार मार्केट में शुक्रवार की देर रात तकरीबन 12:00 बजे एक दुकान में आग लग गई. इस वजह से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और अंदर मौजूद एक शख्स को भी बाहर निकाल लिया गया. 

दरअसल यह पूरा मामला रात 12:00 बजे का है. जब दिल्ली फायर विभाग को एक कॉल मिली, जिसमें करोल बाग के गफ्फार मार्केट में जूते की एक दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी. आग बढ़कर दूसरी दुकान में जा पहुंची. ये आग जूते की मार्केट में स्थित दुकानों में लगी थी. 

Advertisement

आनन-फानन में दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस की गाड़ियां पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इस मार्केट में ऊपर की मंजिल पर एक शख्स मौजूद था. जिसको दिल्ली पुलिस की सूझबूझ और फायर की मदद से समय रहते बाहर निकाल लिया गया. 

हालांकि इस हादसे में दुकान में मौजूद लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement