घर के बाहर खड़े युवक से हुई बहस तो मार दी गोली... दिल्ली के मुकुंदपुर में मर्डर से दहशत

दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो अपने घर के बाहर खड़ा 4-5 लोगों के साथ खड़ा था और उसकी उनके साथ बहस हो गई थी.

Advertisement
दिल्ली के मुकुंदपुर में 20 साल के युवक का मर्डर दिल्ली के मुकुंदपुर में 20 साल के युवक का मर्डर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

दिल्ली में बीते कुछ दिनों में फायरिंग और मर्डर की घटनाओं में तेजी देखी गई है. बीते शनिवार को मुंडका इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं रविवार को आउटर नॉर्थ दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  

पुलिस ने रविवार को बताया कि मुकुंदपुर इलाके में पांच लोगों द्वारा गोली मारे जाने से 20 साल के युवक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रंगीला के रूप में की गई है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, युवक मुकुंदपुर इलाके में अपने घर के बाहर चार-पांच लोगों के साथ खड़ा था तभी उनके बीच बहस हुई और एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी, जिसमें युवक की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस वारदात की जांच के लिए टीमें बना दी गई हैं. इस घटना में हमने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. आगे की जांच की जा रही है.  

दिल्ली के वेलकम इलाके में सनसनीखेज वारदात... तीन हमलावरों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

टिल्लू ताजपुरिया गैंग के लोगों ने कर दिया था मर्डर

इससे पहले शनिवार को मुंडका इलाके में गैंगवॉर की खबर सामने आई थी. यहां टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने जेल से बाहर आए एंटी गैंग के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार, गोगी गैंग से जुड़े अमित पर हथियारों के साथ हमलावरों ने करीब 6 राउंड गोलियां चलाई. जिसके बाद अमित की मौके पर ही मौत हो गई.   

Advertisement

दिल्ली में 16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या... वारदात के पीछे क्या थी वजह?

13 सितंबर को जिम मालिक की गोली मारकर हत्या

इससे पहले 13 सितंबर को दिल्ली के जीके इलाके में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इस हत्याकांड में सामने आया था. वहीं, 27 सितंबर को दिल्ली के नारायणा में कार शोरूम पर फायरिंग हुई थी. अमेरिका में बैठे मोस्टवॉटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ये फायरिंग करवाई थी. इसके अगले ही दिन यानी 28 सितंबर को नांगलोई के रोशन हलवाई की दुकान पर बदमाशों ने गोलिया चलाई थीं. गोगी गैंग ने रंगदारी के लिए ये फायरिंग करवाई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement