दिल्ली के वेलकम इलाके में सनसनीखेज वारदात... तीन हमलावरों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

दिल्ली के वेलकम इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. घटना उस समय हुई, जब युवक अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर कर गोली चला दी. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है.

Advertisement
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस. घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई गोलीबारी (Firing) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नदीम के रूप में हुई है, जो जींस बनाने का कारखाना चलाता था. वारदात की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह घटना नदीम के घर के पास हुई, जब वह अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने नदीम को घेर लिया. आशंका जताई जा रही है कि हमलावर नदीम के घर के पास उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही नदीम अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, हमलावरों ने उस पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रेम प्रसंग में ससुर की हत्या, झुंझुनूं कोर्ट ने बहू और प्रेमी समेत चार को दी उम्रकैद की सजा

इस घटना के दौरान नदीम के साथ आए एक साथी के पैर में भी गोली लगी है, जबकि दूसरा साथी बाल-बाल बच गया. इस दौरान हमलावर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. हमलावर मृतक नदीम की स्कूटी और मोबाइल फोन लेकर मौके से भाग गए. इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement