दिल्ली CM रेखा गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी... गाजियाबाद पुलिस को आई थी कॉल, आरोपी की तलाश जारी

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, यह कॉल कोतवाली थाना क्षेत्र से की गई थी. प्रारंभिक जांच में फोन करने वाले की पहचान हो गई है. हालांकि, फोन नंबर बंद हो चुका है और उसका पता नहीं चल पा रहा है. फोन कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

Advertisement
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली. (PTI Photo) दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली. (PTI Photo)

श्रेया चटर्जी / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गुरुवार देर रात एक धमकी भरा फोन आया. रात करीब 11 बजे गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम को की गई इस कॉल में रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद गाजियाबाद और दिल्ली दोनों जगहों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसे अब अलर्ट पर रखा गया है. प्रारंभिक जांच में फोन करने वाले की पहचान हो गई है. हालांकि, फोन नंबर बंद हो चुका है और उसका पता नहीं चल पा रहा है.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, यह कॉल कोतवाली थाना क्षेत्र से की गई थी. फोन कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, 'उत्तर पश्चिम जिला पुलिस को देर रात गाजियाबाद पुलिस से यह सूचना मिली. फिलहाल गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.' इस बीच सूत्रों ने आज तक को बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की मुखिया रेखा गुप्ता को उनके विधानसभा क्षेत्र के नजदीक एक सरकारी आवास आवंटित किया गया है. रेखा गुप्ता के कार्यालय में 100 से अधिक समय पूरा करने के बाद यह आवंटन किया गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कत्ल, सूटकेस में लाश, हापुड़ में लगाया ठिकाने... करीब 100 KM कार में प्रेमिका की बॉडी लेकर घूमता रहा 'कातिल' प्रेमी

Advertisement

उन्हें आवंटित ये आवास सिटी सेंटर के नजदीक है, जिससे उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र और आधिकारिक कार्यों के लिए दिल्ली सचिवालय और विधानसभा  आसानी से पहुंचने में सुविधा होगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि आवास के लिए आवंटन पत्र जारी कर दिया गया है और लोक निर्माण विभाग (PWD) ने संपत्ति पर मरम्मत और नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है. इस बीच, मंत्रियों और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को बंगले आवंटित करने वाले पीडब्ल्यूडी ने कैंप कार्यालय बनाने के लिए निविदा जारी की है. अधिकारी ने बताया कि अपग्रेडेशन पर आने वाली अनुमानित लागत 47 लाख रुपये है और कार्य 60 दिनों में पूरा होने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement