'इतने अच्छे आदमी को जेल में डाला...', जब मनीष सिसोदिया का जिक्र कर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, सिसोदिया को जेल में क्यों डाला गया? देश में इतने बड़े डाकू हैं, उनको नहीं पकड़ते हैं. लेकिन मनीष को इसलिए जेल में डाल दिया क्योंकि वे अच्छे स्कूल बना रहे थे. अगर वे अच्छे स्कूल बनाकर बच्चों को अच्छी पढ़ाई न करा रहे हो, तो उनको जेल में नहीं भेजते. उन्होंने अच्छे स्कूल बनाए, इसलिए इन्हें तकलीफ हो रही है. 

Advertisement
मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुए केजरीवाल मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हुए केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया का सपना था कि दिल्ली में शिक्षा की क्रांति हो. हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. ये लोग (बीजेपी) चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो जाए, लेकिन हम उसको खत्म नहीं होने देंगे. 

अरविंद केजरीवाल बाहरी दिल्ली के बवाना में एक सरकारी स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया को याद कर उनकी तारीफ की. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की थी. उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. लेकिन इन्होंने (बीजेपी) झूठे आरोप लगाकर फर्जी मुकदमे करके इतने अच्छे आदमी को जेल भेज दिया. 

Advertisement

अच्छे स्कूल न बनाते तो जेल में नहीं डालते- केजरीवाल

केजरीवाल ने पूछा, उन्हें जेल में क्यों डाला गया? देश में इतने बड़े डाकू हैं, उनको नहीं पकड़ते हैं. लेकिन मनीष को इसलिए जेल में डाल दिया क्योंकि वे अच्छे स्कूल बना रहे थे. अगर वे अच्छे स्कूल बनाकर बच्चों को अच्छी पढ़ाई न करा रहे हो, तो उनको जेल में नहीं भेजते. उन्होंने अच्छे स्कूल बनाए, इसलिए इन्हें तकलीफ हो रही है. 

 


केजरीवाल ने कहा, मैं जहां भी जाता हूं, एक ही बात होती है दिल्ली में स्कूल बहुत अच्छे हो गए हैं. पढ़ाई अच्छी हो रही है. मनीष सिसोदिया अगर शिक्षा पर काम नहीं करते तो उनको जेल नहीं होती, हमे उनके काम को नही रुकने देना है, वह जल्दी बाहर आएंगे और इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. जब तक वह अंदर हैं, हमें शिक्षा की और दोगुनी स्पीड रखनी है. केजरीवाल ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप लोग सब आगे बढ़ कर तरक्की करें और देश का नाम रोशन करें. 

Advertisement

7 घंटे के लिए जेल से बाहर आए थे मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया को दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मामले में सीबीआई ने फरवरी में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें ईडी ने पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था. 

सिसोदिया को 3 जून को 7 घंटों के लिए जमानत मिली थी.  दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें बीमार पत्नी से मिलने के लिए ये जमानत दी थी. सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर निकलकर अपनी पत्नी से मिलने घर पहुंचे थे. लेकिन सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement