दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में गैंगस्टरों के वर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आया है. ब्रिटिश गैंगस्टर कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल जब अपनी फॉर्च्यूनर कार में बैठकर जीम जा रहे थे. वो घर से कुछ दूर ही निकले थे तब ही शुक्रवार सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर अज्ञात हमलावरों ने उनपर 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दी. जिसकी वजह से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने से इलाके में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फॉर्च्यूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर 8-10 राउंड फायरिंग, जिम जाते वक्त गोलियों से भून डाला
किसने ली हत्या की जिम्मेदारी?
प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कपिल ने इसकी जिम्मेदारी ली है. कपिल ने पोस्ट किया, 'मैंने हत्या करवाई, वो मेरे दुश्मन मंजीत महाल के लिए प्लॉट पर कब्जा करता था. मंजीत महाल जब पैरोल कस्टडी में आया था तो उस से मिलने भी गया था, जो मंजीत महाल का साथ देगा वो मेरा दुश्मन होगा. जो मंजीत महाल का खास बनेगा उसका यही अंजाम होगा'.
32 साल का कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है. उसने इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की भी जिम्मेदारी 2024 में ली थी. उकसे खिलाफ मकोका, हत्या, हत्या की साजिश समेत कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है.
यह भी पढ़ें: MCOCA: गैंगस्टर कपिल सांगवान गैंग के दो शूटरों की अदालत में पेशी, दिल्ली पुलिस ने मांगी 10 दिन की कस्टडी
NIA समेत तमाम एजेंसियां कपिल के भारत के ठिकानों पर रेड कर चुकी है. उधर कपिल विदेश में बैठकर दिल्ली, हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. कपिल की माफिया मंजीत महाल से दुश्मनी चलती है और इस दुश्मनी में दोनों तरफ से अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं.
अरविंद ओझा