Delhi News: दिल्ली के डाबड़ी इलाके में शनिवार की शाम दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तीनों कमरे में अचेत अवस्था में पड़े थे. सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो देखा कि तीनों की मौत हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि दोनों सगे भाई बरेली के रहने वाले थे. यहां किराए पर रहकर छोले भटूरे बेचते थे.
पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो सगे भाई हैं, जिनकी शिनाख्त 18 वर्षीय अमित और 20 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान इनके घरेलू नौकर बबलू के रूप में हुई है. पुलिस ने शुरुआती जांच में विषाक्त भोजन से मौत होने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम करीब छह बजे पुलिस को डाबड़ी थाने के पास एक मकान में तीन लोगों के अचेत पड़े होने की जानकारी मिली. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था.
पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा
इसके बाद पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची और जायजा लिया. वहां तीन लोग अचेत अवस्था में पड़े थे. जांच करने पर पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए.
जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक रसोई गैस सिलेंडर मिला, जो खुला पड़ा हुआ था. कमरे से कुछ खाने का सामान भी मिला है. फोरेंसिक टीम ने खाने के सामान को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. कमरे में छानबीन करने के बाद पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
पुलिस उपायुक्त बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा कारणों का खुलासा
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित कुमार सिंह ने बताया कि कमरे से अंगीठी नहीं मिली है. पुलिस ने हत्या या फिर दम घुटने से मौत की बात को खारिज कर दिया है. पुलिस ने विषाक्त खाना खाने से मौत की आशंका जताई है. पुलिस अधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है.
बरेली के रहने वाले थे मृतक, किराए पर रहकर छोले भटूरे की रेहड़ी लगाते थे
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई. वहीं मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली छावनी के रहने वाले दो भाई अमित और सोनू अपने घरेलू नौकर बबलू के साथ यहां किराए पर रहते थे. वे यहां इलाके में रेहड़ी पर छोले भटूरे बेचते थे.
अमित एक साल पहले ही यहां आया था और छोले भटूरे की रेहड़ी लगाता था. वहीं उसका बड़ा भाई सोनू 2 महीने पहले उसके साथ काम करने लगा था. इन्होंने गांव के पास रहने वाले बबलू को डेढ़ महीने पहले ही काम पर रखा था. फिलहाल डाबरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ओपी शुक्ला