'बाजार बंद करने की जगह नुमाइश की जाए', G-20 को लेकर CAT ने लिखा पत्र

दिल्ली में होने वाली G-20 समिट के लिए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी के कई बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. लेकिन इस फैसले के बाद कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने पत्र लिखकर बाजारों को बंद ना रखने का सुझाव दिया है.

Advertisement
File Photo File Photo

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:39 AM IST

जी-20 सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में कुछ बाजारों की बंदी के निर्णय पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने दिल्ली सरकार से दोबारा विचार करने का आग्रह किया है. कैट ने इस बारे में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सुझाव दिया है कि G-20 आयोजन के दौरान प्रगति मैदान में व्यापारिक प्रदर्शनी लगाई जा सकती है.

Advertisement

समिट के दौरान दिल्ली में सख्त सुरक्षा इंतजाम के प्रोटोकॉल से सहमति जताते हुए CAT ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाजार और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाए. CAT ने अपील की है कि कहीं इस निर्णय से पूरे विश्व में कोई नकारात्मक संदेश ना जाए. इस बिंदु पर भी विचार किया जाना चाहिए.

पीयूष गोयल और एस जयशंकर से गुजारिश

CAT ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र भेजकर सुझाव दिया है कि जी-20 सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान के किसी एक हाल में एक व्यापारिक प्रदर्शनी आयोजित की जा सकती है. इसमें देश के कई राज्यों के विशिष्ट प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जा सकता है. इससे विदेश से आने वाले लोगों को पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी आत्मनिर्भर भारत तथा मेड इन इंडिया के तहत व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति से रुबरू कराया जा सकते. इससे मेहमानों को विभिन्न प्रकार के भारतीय उत्पादों के बारे में भी बताया जा सकेगा.

Advertisement

पहल से एक्सपोर्ट में हो सकती है बढ़ोतरी

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि इससे निश्चित रूप से देश के निर्यात व्यापार में बड़ी वृद्धि भी हो सकती है और आत्मनिर्भर भारत का एक बड़ा संदेश पूरी दुनिया को दिया जा सकता है. इससे विश्व की बड़ी कंपनियों को भारत में कारखाने लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा सकता है.

भारत को उठाना चाहिए अवसर का फायदा

खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे समय में जब विश्व के सभी प्रमुख देशों के डेढ़ हजार से ज्यादा लोग दिल्ली में होंगे. यह समय भारत के व्यापार में वृद्धि करने में मददगार साबित हो सकता है. हमें इस अवसर का फायदा उठाते हुए दिल्ली के सभी बाजारों को खुला रखना चाहिए. सुरक्षा के सभी आयामों पर कोई कोताही न बरतने के लिए सरकार को दिल्ली के व्यापारिक संगठनों से आग्रह करना चाहिए कि वो सम्मेलन के दौरान दिल्ली भर में अपने बाजारों में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध करें. खंडेलवाल ने यह भी कहा कि बाजारों में आने जाने के रास्तों को सीमित किया जा सकता है. मार्केट में आने जाने वालों की अनिवार्य पहचान का भी पुख्ता प्रबंध किया जा सकता है. इस दौरान साफ सफाई एवं सुंदरता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement