दिल्ली: 'एक ईंट भी रखी तो करें गिरफ्तारी, सील करें संपत्ति', चांदनी चौक में अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के चांदनी चौक में अवैध निर्माण को लेकर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. न्यायाधीश सूर्यकांत और जॉयमल्या बागची की पीठ ने आदेश दिया कि कोर्ट के आदेशों के खिलाफ एक भी ईंट लगाते पाए जाने पर आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और अवैध संपत्तियों को सील किया जाए.

Advertisement
चांदनी चौक में अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए सख्त निर्देश (Photo:PTI) चांदनी चौक में अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए सख्त निर्देश (Photo:PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

Supreme Court on illegal constructions in Chandni Chowk: दिल्ली के चांदनी चौक में अवैध और अनधिकृत निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई व्यक्ति कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर एक भी ईंट जोड़ते पाया गया, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

संपत्तियां होंगी सील, पुलिस तैनात करने का भी आदेश

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ ने आदेश दिया कि जिन संपत्तियों पर अवैध निर्माण हो रहा है, उन्हें तुरंत सील कर दिया जाए. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो इलाके में लगातार गश्त करें और एमसीडी द्वारा दिए गए ध्वस्तीकरण नोटिसों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें.

Advertisement

नगर निगम पर गंभीर सवाल, मिलीभगत का आरोप

कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह घोटाला हो रहा है. कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर यह नहीं रुका तो पुलिस को भी कार्रवाई में शामिल किया जाएगा.

वृद्ध महिला की व्यथा पर कोर्ट की नाराज़गी

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक मामले का जिक्र किया जिसमें एक वृद्ध महिला ने अपनी आवासीय संपत्ति पर व्यावसायिक मंज़िल के अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत की थी. कोर्ट ने पूछा कि जब महिला निगम और पुलिस के पास गई, तब कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कोर्ट ने बिल्डर की जानकारी भी मांगी ताकि उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो सके.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: चांदनी चौक के टेक्सटाइल शोरूम में फायरिंग और लूट, 35 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश

Advertisement

"अब देखेंगे कौन जमानत देता है" – जस्टिस सूर्यकांत

अदालत ने सख्त लहजे में कहा कि अब ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “अब देखेंगे कौन उन्हें ज़मानत देता है.” कोर्ट ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से कहा कि वो इस मामले में तत्परता दिखाएं.

CBI जांच की चेतावनी और एमसीडी को चेतावनी

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने चांदनी चौक में अनधिकृत निर्माण को लेकर CBI जांच की मंशा जताई थी. साथ ही कोर्ट ने एमसीडी को चेतावनी दी थी कि किसी भी तरह की अवहेलना कोर्ट की अवमानना मानी जाएगी और अधिकारियों व बिल्डरों की मिलीभगत मानी जाएगी.

कोर्ट ने मांगा निरीक्षण रिपोर्ट और हलफनामे

सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी से निरीक्षण रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. साथ ही याचिकाकर्ता से कहा गया है कि अगर कोई और अवैध निर्माण है, तो उसे हलफनामे के साथ रिकॉर्ड पर लाएं. कोर्ट ने कहा कि आदेशों के बावजूद जो लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, वे दुस्साहसी हैं.

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका

हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट के दो आदेशों को चुनौती देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. एक आदेश में कहा गया था कि बाग दीवार क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण हटा दिया गया है, जबकि याचिकाकर्ता का आरोप था कि ऐसा नहीं हुआ. कोर्ट ने साफ कहा कि अब इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement