Delhi Crime: चांदनी चौक के टेक्सटाइल शोरूम में फायरिंग और लूट, 35 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सोमवार दोपहर टेक्सटाइल शोरूम में फायरिंग कर 35 लाख रुपये की लूट की गई. घटना के समय शोरूम मालिक विक्की जैन मौजूद थे. बदमाशों ने पहले ऑफिस का कांच तोड़ा और फिर पैसे लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित कटरा नील इलाके में सोमवार दोपहर एक टेक्सटाइल शोरूम में फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान बदमाशों ने पहले फायरिंग की, फिर 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई.

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे चांदनी चौक के कटरा नील इलाके में विक्की जैन नाम के व्यापारी के टेक्सटाइल ऑफिस में दो युवक पहुंचे. उन्होंने आते ही ऑफिस के कांच के दरवाजे पर फायरिंग कर उसे तोड़ दिया. इसके बाद वह अंदर घुसे और 35 लाख रुपये लूटकर नीचे खड़े अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए.

Advertisement

दिल्ली में फायरिंग के बाद लूट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीसीआर कॉल दोपहर ढाई बजे पुलिस स्टेशन लाहौरी गेट में दर्ज की गई. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि ऑफिस का कांच टूटा हुआ था और व्यापारी विक्की जैन मौजूद थे. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement