दिल्ली के चांदनी चौक स्थित कटरा नील इलाके में सोमवार दोपहर एक टेक्सटाइल शोरूम में फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान बदमाशों ने पहले फायरिंग की, फिर 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे चांदनी चौक के कटरा नील इलाके में विक्की जैन नाम के व्यापारी के टेक्सटाइल ऑफिस में दो युवक पहुंचे. उन्होंने आते ही ऑफिस के कांच के दरवाजे पर फायरिंग कर उसे तोड़ दिया. इसके बाद वह अंदर घुसे और 35 लाख रुपये लूटकर नीचे खड़े अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए.
दिल्ली में फायरिंग के बाद लूट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीसीआर कॉल दोपहर ढाई बजे पुलिस स्टेशन लाहौरी गेट में दर्ज की गई. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि ऑफिस का कांच टूटा हुआ था और व्यापारी विक्की जैन मौजूद थे. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अरविंद ओझा