दिल्ली: शाहीन बाग में 9 मई को चल सकता है बुलडोजर, अतिक्रमण पर हो सकती है कार्रवाई

अवैध अतिक्रमण पर दिल्ली के नगर निगम की कार्रवाई जारी है. कल 9 मई को शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर चल सकता है. वहां अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement
शाहीन बाग में 9 मई को चलेगा बुलडोजर फाइल फोटो शाहीन बाग में 9 मई को चलेगा बुलडोजर फाइल फोटो

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
  • 9 मई को चल सकता है बुलडोजर

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 9 मई को दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है. इसी सिलसिले में कल नगर निगम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. नगर निगम की यह कार्रवाई 30 अप्रैल से जारी है और 13 मई तक चलेगी.

बता दें कि 4 मई को एमजी रोड करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास भी बुलडोजर चला था. कल के लिए एमसीडी ने पुलिस से अतिरिक्त बल मांगा है, ताकि बीच में कोई व्यावधान न आए. इस मामले में बीजेपी नेता हरीश खुराना का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी था और जारी रहेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सड़कों पर जिस तरह से अवैध अतिक्रमण कर बांग्लादेशी रोहिंग्या ने कब्जा कर रखा है उन पर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम ने पहले तमाम इलाकों का सर्वे किया उसके बाद अब कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि शाहीन बाग में पर्याप्त पुलिस बल ना होने से 5 मई को बुलडोजर नहीं चल सका था. 

गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली में ओखला शाहीनबाग में अवैध निर्माण कर बसाई गई बस्तियों को हटाने और ध्वस्त करने के आदेश के खिलाफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी यानी सीपीएम ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि प्राधिकरण झुग्गी बस्तियां ढहाने की योजना बना चुके हैं. अगले हफ्ते में उस पर अमल होने वाला है. 

याचिका में यह भी उल्लेख है कि इसी हफ्ते चार मई को संगम विहार में गरीबों की इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया. अब सोमवार तक ओखला शाहीन बाग में भी ऐसा ही करने का एलान किया है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन को नोटिस भेजा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement