हनुमान मंदिर से नहीं मरघट बाबा से शुरू पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना, केजरीवाल ने खुद किया पुजारियों का रजिस्ट्रेशन

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था.  इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है.

Advertisement
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ कर दिया. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर नहीं बल्कि मरघट वाले बाबा के मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने इस योजना की शुरुआत की.

केजरीवाल ने आईएसबीटी स्थित मरघट वाले मंदिर जाकर खुद पुजारियों का रजिस्ट्रेशन किया. इस दौरान केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि आज मरघट वाले बाबा के मंदिर में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया. बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था.  इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है. पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है. शादी हो, बच्चे का बर्थडे हो, कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए. वह हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इसलिए इस योजना के तहत हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. कल कनॉट प्लेस से योजना की शुरुआत होगी. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा था कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते रहे हैं. आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देंगे.

बता दें कि आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई योजनाओं का ऐलान कर चुकी है. बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि बढ़ाई गई है तो महिलाओं के लिए भी सहयोग राशि का ऐलान किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement