अरविंद केजरीवाल फिर चुने गए AAP के राष्ट्रीय संयोजक, कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का संयोजक चुन लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.

Advertisement
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • एक बार फिर आप के राष्ट्रीय संयोजक चुने गए केजरीवाल
  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का संयोजक चुन लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.

इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया. इन तीनों पदाधिकारियों का कार्यकाल 5 साल का होगा.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी का लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है. इस साल की शुरुआत में पार्टी के संविधान को संशोधित करके कई बदलाव किए गए थे. संविधान में पहले कहा गया था कि कोई भी सदस्य एक पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के लगातार दो कार्यकाल से अधिक नहीं रहेगा, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया था.

बता दें कि अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जो आम आदमी पार्टी के लिए काफी अहम हैं. पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है और इस बार चुनाव में वह जीत का दावा कर रही है. इसके अलावा, पार्टी उत्तराखंड में भी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा, अगले ही साल गोवा और गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां से पार्टी को काफी उम्मीदें हैं. सूरत के स्थानीय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कई बड़ी हस्तियां आम आदमी पार्टी में पिछले कुछ दिनों में शामिल हो चुकी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement