दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) औऱ बीजेपी (BJP) के बीच तनातनी जारी है. आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की कार्रवाई पर कहा कि जांच में क्या निकल रहा है. संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप भले ही शिकंजा कस लें या गर्दन दबाएं, लेकिन उससे क्या निकल कर आ रहा है? उन्होंने कहा कि CBI ने मनीष सिसोदिया से 6 घंटे तक पूछताछ की और हर सवाल का मनीष सिसोदिया ने जवाब भी दिया और CBI संतुष्ट है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि सीबीआई को जांच में क्या मिला यह प्रशासनिक मामला है. उधर, बीजेपी के शिक्षा घोटाले के आरोप पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि CBI ने 14 घंटे तक मनीष के घर छापेमारी की, तकिया फाड़ दिया. गद्दे फाड़ दिए. पूरा घर खंगाल डाला, लेकिन छापेमारी में भी कुछ नहीं निकला. कितनी संपत्ति मिली, कितने करोड़ मिले, कितने कागज मिले, कितना बेनामी है कितना नामी है कुछ नहीं बता पाए. उन्होंने कहा कि सीबीआई आज लॉकर चेक करने गई है, ये भी चेक कर लीजिए. संजय सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा कह रहे हैं कि शराब नीति की जांच हो. मनीष सिसोदिया शराब नीति पर जवाब दें, लेकिन शराब नीति पर तो सीबीआई 6 घंटे पूछताछ कर चुकी है. उसका जवाब मनीष सिसोदिया दे चुके हैं. वहीं सीबीआई के अफसर भी कहते हैं कि कुछ नहीं निकला है. लेकिन ऊपर से दबाव है. इसलिए झूठा केस बनाना पड़ेगा. दो-तीन महीने के लिए जेल में डालना पड़ेगा.
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपए देशभर में लगाए, उसकी सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लेकर संदय सिंह ने कहा कि उन पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है कि उन्होंने नोटबंदी के दौरान पैसे बदले, उसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए. बीजेपी उपराज्यपाल के पक्ष में क्यों खड़ी हो जाती है. क्यों उप राज्यपाल को बचाया जा रहा है. AAP के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी के दौरान खूब हेराफेरी करके पैसे बदलवाए. उपराज्यपाल ने अपनी 7000 ब्रांचों में खादी ग्राम उद्योग के पैसे बदलवाए. खादी उद्योग के ही दो कैशियर का लिखित बयान है, लेकिन क्या मनीष सिसोदिया के खिलाफ किसी का कोई बयान है?
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी साहब लूट गैंग चला रहे थे. LG मतलब लूट गैंग. ऐसे व्यक्ति को सम्मानित पद पर क्यों बिठाया. संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में अमन को लेकर एक सभा हो रही थी, उस पर उन्होंने हमले करवाए. FIR में चौथे नंबर पर उनका नाम भी है. सवाल ये है कि मुख्यमंत्री के दफ्तर पर छापा मारा तो क्या निकला, उपमुख्यमंत्री के घर पर छापा मारा तो क्या निकला. कुछ नहीं निकलेगा, क्योंकि केजरीवाल की सरकार ईमानदारी से काम कर रही है.
बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि सीबीआई को जांच में क्या मिला यह प्रशासनिक मामला है, अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार का पूरक बन गए हैं. लेकिन यक्ष प्रश्न ये है कि केजरीवाल सवालों का जवाब क्यों नहीं देते? सवाल पूछा जा रहा है कि जिस नीति को सरकार को अपने हाथों में रखती थी, उसे प्राइवेट हाथों में क्यों दिया. आम आदमी पार्टी मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जो सीबीआई ने सवाल पूछे हैं, वो भारतीय जनता पार्टी और देश की जनता भी पूछ रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल दाएं-बाएं हो जाते हैं. टाइम पर चले जाते हैं, तो कभी मनीष सिसोदिया की जाति पर चले जाते हैं. कभी 5 करोड़ और 20 करोड़ वाली स्क्रिप्ट देते हैं, जो फेल हो रही है. हम यह सवाल पूछ रहे हैं कि शराब नीति के बाद जो शिक्षा घोटाला सामने आया है, जिसमें सीवीसी की रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. हम इस मामले की भी सीबीआई की जांच की मांग करते हैं. सवाल ये है कि सीवीसी की रिपोर्ट आपने ढाई साल तक दबाकर क्यों रखी. हम मनीष सिसोदिया से माफी के अलावा इस्तीफे की मांग करते हैं. अब न्यूयॉर्क टाइम्स खबर क्यों नहीं छापता. अब तो अन्ना हजारे भी सवाल उठा रहे हैं. अन्ना हजारे ने कहा था कि आप राजनीति में मत जाइए, लेकिन आपने राजनीति की और उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मौकों पर सवाल खड़े किए.
केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार
बीजेपी के शिक्षा घोटाले के आरोप के बाद सीएम अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP का आरोप है कि इतने ज़्यादा सरकारी स्कूल क्यों बनाए, इतने क्लासरूम क्यों बनाए, हर क्लास में इतनी आधुनिक सुविधाएं क्यों दी? क्योंकि हम देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. अभी भाजपा शासित MCD के स्कूलों का बुरा हाल है. वहां जीतने पर MCD स्कूल भी अच्छे करेंगे.
ये भी देखें
आशुतोष मिश्रा / अमित भारद्वाज