चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतर गए हैं. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया और लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि हम लोग बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे. हालांकि, बीजेपी मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस लगाई गई है. वहीं, बीजेपी भी केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
बता दें कि चंडीगढ़ में मंगलवार को मेयर का चुनाव हुआ था. उसमें बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों पदों पर कब्जा बरकरार रखा है. इस चुनाव में कांग्रेस-AAP गठबंधन को झटका लगा है. गठबंधन ने पीठासीन अधिकारी पर बैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
'बीजेपी ने वोटों की चोरी की है...'
इसी के विरोध में AAP ने दिल्ली में बड़ा प्रोटेस्ट बुलाया है. दिल्ली में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ चुनाव में जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा, मेयर चुनाव में इन्होंने (बीजेपी) वोटों की चोरी की है. बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है. चंडीगढ़ का मेयर तो बहुत छोटा था. लोकसभा चुनाव में किस हद तक जा सकते हैं. पाप के बाद कुदरत झाड़ू चलाता है. कैमरे में गड़बड़ी पकड़ी गई है. हम देश के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर नहीं होने देंगे. आज प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से जनता आ रही थी. दिल्ली को छावनी बना दिया. लोगों को रोक दिया. जनता की आवाज को जितना रोकने की कोशिश करोगे, वो उतनी बुलंद होगी. हमारे काउंसलर और नेताओं को जेल में डाल दिया है. ये गलत बात है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. मशीन के अंदर आप बटन किसी का दबाते हो, वोट किसी को जाता है. किसी का नाम भी वोटर लिस्ट से काट दिया जाता है. हम शांति पूर्वक तरीके से बीजेपी मुख्यालय की तरफ चलेंगे. वहां पुलिस रोकेगी तो रुक जाएंगे. हमें कोई झगड़ा या विवाद नहीं करना है.
'बीजेपी कार्यकर्ता को चुनाव अधिकारी बना दिया'
केजरीवाल का कहना था कि 36 काउंसलर में 20 इंडिया गठबंधन के थे. 16 बीजेपी के थे. बीजेपी के कार्यकर्ता को चुनाव अधिकारी बना दिया. उन्होंने पहले वोटिंग करवाई. उसके बाद चुनाव एजेंट को बाहर भगा दिया और खुद ही काउंटिंग की और इंडिया ब्लॉक के 8 वोट रद्द कर दिए. इन वोटों में गलत लिख दिया और अनवैलिड बता दिया.
'AAP दफ्तर को छावनी बना दिया'
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हमारे नेताओं, पार्षदों और विधायकों को हाउस अरेस्ट किया गया है. AAP दफ्तर को छावनी बना दिया गया है. अब तक हजारों AAP कार्यकर्ताओं को रोका जा चुका है. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. AAP नेताओं की कथित नजरबंदी पर दिल्ली पुलिस को घेरा गया है. AAP का कहना है कि पहले वोट की चोरी करते हैं और फिर प्रदर्शन करने से भी रोकते हैं. पुलिस बताए कि क्यों हाउस अरेस्ट किया जा रहा है?
'दिल्ली में जुटे हैं AAP नेता'
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 'गड़बड़ी' के खिलाफ यहां बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP ने विरोध-प्रदर्शन बुलाया है. इसमें हिस्सा लेने आ रहे AAP विधायकों और काउंसलर्स को रोका जा रहा है या हिरासत में लिया जा रहा है.
'बीजेपी भी केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर'
जानकारी के मुताबिक, AAP के प्रदर्शन के साथ-साथ केजरीवाल सरकार में 'भ्रष्टाचार' के खिलाफ बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मध्य दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली कई सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है. बीजेपी, AAP मुख्यालय के पास अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. दोनों पार्टियों के कार्यालय एक ही सड़क पर हैं. एक-दूसरे से कुछ 100 मीटर की दूरी पर हैं.
'दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है'
केजरीवाल ने सुबह 11 बजे शुरू होने वाले प्रदर्शन से पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा, चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में पहले वोट चोरी हुए. अब इसके खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करने आ रहे लोगों को दिल्लीभर में विभिन्न स्थानों पर रोका जा रहा है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, पूरी दिल्ली में वे निर्वाचित विधायकों, पार्षदों और नेताओं को हिरासत में ले रहे हैं, जो पार्टी कार्यालय आ रहे थे. यह क्या हो रहा है?
'जगह-जगह लगाए गए हैं बैरिकेड्स'
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली सड़कें सुबह से बंद कर दी गई हैं. बीजेपी और AAP के मुख्यालयों के पास बैरिकेड्स लगाए गए हैं. एक्स पर एक पोस्ट में दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, पूरी दिल्ली में भारी बैरिकेडिंग है. AAP नेताओं से भरी बसों को हिरासत में लिया जा रहा है. सैकड़ों अर्धसैनिक बल AAP कार्यालय के बाहर हैं. उन्होंने पूछा- बीजेपी चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर विरोध से इतनी डरी हुई क्यों है?
पंकज जैन