'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल के पार्षद' , मनीष सिसोदिया ने लॉन्च किया AAP का नया कैंपेन

दिल्ली के एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने नया कैंपेन लॉन्च कर दिया है. AAP नेता और दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कैंपेन लॉन्चिंग के मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 15 साल में गिनाने के लिए कोई भी काम नहीं है.

Advertisement
मनीष सिसोदिया (File Photo) मनीष सिसोदिया (File Photo)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

दिल्ली में MCD चुनाव को बहुत कम समय बचा है. इसे देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) का नया कैंपेन 'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल के पार्षद' लॉन्च किया.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ रोड शो करने पर भी सवाल खड़े किए. सिसोदिया ने बताया कि इस नए कैंपेन के तहत आम लोगों से वोट मांगे जाएंगे.

Advertisement

काम गिनाने की हिम्मत नहीं

भाजपा पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने कहा, ' BJP ने नगर निगम की मूल जिम्मेदारी पर कोई काम नहीं किया. 15 साल में BJP अपना एक काम नहीं गिना पा रही है. BJP नेताओं की हिम्मत नहीं है कि 15 साल के काम पर वोट मांग सकें. इसलिए, भाजपा अरविंद केजरीवाल को गाली देकर वोट मांग रही है.'

15 साल में क्या किया?

भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने कहा, ' भाजपा के उम्मीदवार भी ऐसे हैं, जो केजरीवाल के घर जाकर तोड़फोड़ करते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 14 रोड शो में एक भी जगह क्या किसी नेता ने यह बताने की हिम्मत की, कि पंद्रह साल में क्या काम किया या आगे क्या करेंगे? सिसोदिया ने कहा कि सुबह से शाम तक इनका (BJP) काम यही है कि मनोहर कहानियां सुनाते रहो.

Advertisement

MCD चुनाव कब हैं?

बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए थे. 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी. नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी हुई. नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर भी निकल चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement