स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छत्तीसगढ़ को पिछले सात वर्षों में केंद्र सरकार से 1600 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके बावजूद राजधानी रायपुर में इस योजना का आसारित लाभ जनता को नहीं मिला है .कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकारों के दौरान इस योजना को सही दिशा नहीं मिल पाई जिससे लोगों की उम्मीदें अधूरी रह गईं. रिपोर्ट में यह भी उजागर हुआ कि आम जनता के पैसों की बर्बादी हुई और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक नहीं पहुंचा. देखें रिपोर्ट.