छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोयला खदान के पास मिट्टी ढहने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला खदान के पास निर्माण स्थल पर मिट्टी ढहने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • ,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला खदान के पास निर्माण स्थल पर मिट्टी ढहने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदान के गेट के पास नाले के निर्माण के दौरान हुई. उन्होंने बताया कि विशाल नायक (25), उसका भाई करण और उसका साला मिट्टी के टीले में फंस गए थे, जो ढह गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कोरबा में गिरी आसमानी बिजली, पुजारी समेत 2 लोगों की मौत

झारखंड का रहने वाला था मृतक

पुलिस ने आगे बताया कि विशाल का साला घायल अवस्था में बाहर निकलने में कामयाब रहा. मगर, विशाल और करण घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां विशाल की मौत हो गई. वे झारखंड के रहने वाले थे. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी में भेड़ियों के आतंक के बाद अब इस राज्य में हाथी का कोहराम, 30 दिन में ली पांच लोगों की जान

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement