छत्तीसगढ़ के कोरबा में गिरी आसमानी बिजली, पुजारी समेत 2 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने पुजारी समेत 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों मामलों में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मृतक के परिजनों को सरकारी नीति के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • कोरबा,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. साथ ही कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी नीति के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. 

घटना सोमवार को हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हरदीबाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में मवेशी चराते समय हरीश बिंझवार (15) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक और घटना में राजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी जगत सिंह उरांव की मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- UP: बड़ी मां की जलती चिता के सामने खड़ा था जवान, अचानक गिरी आकाशीय बिजली, एक परिवार में दो की मौत

मृतक के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा

अधिकारी ने आगे बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों मामलों में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मृतक के परिजनों को सरकारी नीति के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

आसमानी बिजली से 7 लोगों की मौत, 3 लोग झुलसे

बता दें कि दो दिन पहले भी छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में आसमानी बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग जख्मी हो गए थे. ये हादसा उस वक्त हुआ था जब जान गंवाने वाले लोग एक खेत में काम कर रहे थे और बारिश होने पर एक तालाब के पास इकट्ठे हो गए थे. इसी दौरान आसमानी बिजली इन पर गिर गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement