बिहार एनडीए में खटपट की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीजेपी पर दिया गया एक बयान वायरल है. दावा यही किया जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार बीजेपी को थैंक्यू कहकर आरजेडी यानी तेजस्वी की पार्टी से हाथ मिला सकते हैं.ये बयान उस वक्त वायरल हुआ जब ओवैसी की पार्टी के चार विधायको ने RJD का दामन थामा है, तो क्या बीजेपी और जेडीयू की अंदरूनी लड़ाई अब सार्वजनिक हो गई, क्या नीतीश कुमार ने बीजेपी को बड़का झुट्टा पार्टी कहा है. इसकी पडताल हमने की. देखिए.