नीतीश सरकार ने बिहार का जाति सर्वे जारी कर दिया है. नीतीश जब 2005 की सत्ता पर काबिज हुए तो उन्होंने अपना वोट बैंक तैयार करना शुरू किया. क्योंकि तब तक नीतीश के बाद अपना मजबूत आधार का वोट बैंक नहीं था. 2005 के बाद नीतीश ने तीन दांव चले हैं. जानें.