जब KCR कहते रह गए बैठिए, नीतीश बोले- अरे इनके चक्कर में मत पड़िए... चलिए; Video वायरल

नीतीश कुमार और चंद्रशेखर राव प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. तभी एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि अगर कोई फ्रंट बनता है, तो उसका नेतृत्व क्या नीतीश कुमार कर सकते हैं. यह सवाल सुनते ही नीतीश कुमार खड़े हो गए और जाने लगे. इस पर केसीआर ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ कर कहा कि बैठिए.

Advertisement
नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर बैठने के लिए कहते केसीआर नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर बैठने के लिए कहते केसीआर

सुजीत झा

  • पटना,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पटना पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब भी दिए. हालांकि, जब उनसे पीएम की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा किया. उसके बाद नीतीश कुमार हंसने लगे और कुर्सी से खड़े हो गए. इसके बाद केसीआर ने कहा कि बैठिए. इतना ही नहीं केसीआर ने उनका हाथ पकड़ लिया और बैठाने की कोशिश की. नीतीश कुमार ने कहा, अरे इनके चक्कर में मत पड़िए, 50 मिनट तो दे दिए. यह देखकर वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे. 

Advertisement

दरअसल, नीतीश कुमार और चंद्रशेखर राव प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. तभी एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि अगर कोई फ्रंट बनता है, तो उसका नेतृत्व क्या नीतीश कुमार कर सकते हैं. यह सवाल सुनते ही नीतीश कुमार खड़े हो गए और जाने लगे. इस पर केसीआर ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ कर कहा कि बैठिए. लेकिन नीतीश नहीं बैठे, कहने लगे 50 मिनट हो गए. हालांकि, बहुत आग्रह के बाद नीतीश कुमार बैठ गए. लेकिन उनकी चेहरे की हंसी नही रुक रही थी .और तब तो और हंसी बढ़ गई. जब तेजस्वी यादव ने उनके कान में कुछ कहा. 
 

 

केसीआर ने दिया पत्रकार के सवाल का जवाब

केसीआर ने इस सवाल के जवाब में कहा कि हम बीजेपी विरोधी फ्रंट बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. जो दल साथ आएंगे, हम सब बैठ कर तय करेंगे. जो भी फैसला होगा, वो सर्वसम्मति से होगा. उन्होंने कहा, जैसे ही इस बारे में फैसला हो जाएगा, हम आपको बता देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केसीआर ने नीतीश की तारीफ भी की. 

Advertisement

मोदी सरकार पर साधा निशाना
 
तेलंगाना सीएम ने आगे बिहार सीएम की तारीफ भी की. वह बोले कि नीतीश देश के बेस्ट और सीनियर नेता हैं. केसीआर ने बिहार को विशेष दर्जा देने वाली मांग का समर्थन भी किया. आगे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केसीआर ने कहा कि केंद्र का सिद्धांत है 'बेचा इंडिया'. सब चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. वे विपक्ष को डराने चाहते हैं. वह आगे बोले कि 'बीजेपी मुक्त भारत' ही देश को विकास की तरफ लेकर जाएगा. क्योंकि केंद्र की विफलता की वजह से ही देश सब झेल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement