आतंकवाद और अराजकता फैलाने वाले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी से जुड़े- तेजस्वी

देश में जारी सांप्रदायिक तनाव के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और संघ पर बड़ा हमला बोला है. आरोप लगा दिया गया है कि अराजकता फैलाने वाले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी से जुड़े होते हैं.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:15 AM IST

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद हत्यारों के बीजेपी नेताओं के साथ कनेक्शन की तस्वीरें सामने आने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ सालों में देश में जहां कहीं भी बड़ी आतंकी या फिर सांप्रदायिक घटना घटी है, उन सभी मामलों में आरोपी या फिर मास्टरमाइंड का बीजेपी कनेक्शन जरूर निकला है.

Advertisement

“विगत कुछ सालों में लगभग सभी बड़े आतंकी/सांप्रदायिक घटनाओं में आरोपियों/मास्टरमाइंड का बीजेपी के साथ जरूर कोई ना कोई रिश्ता रहता है. अगर घटना गैर बीजेपी शासित राज्य में हो तो केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर अपने प्रकोष्ठों को जांच दे देती है. ऐसी घटनाओं के लाभार्थी कौन है सभी जानते हैं ", तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा

तेजस्वी ने आगे ट्वीट करके लिखा कि देश में जहां भी अराजक माहौल या फिर अशांति और आतंक का माहौल होता है उसमें शामिल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी आरोपियों के संबंध बीजेपी और आरएसएस से होता है.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासन में ज्यादातर संवैधानिक संस्थान बीजेपी के कब्जे में है और बीजेपी असामाजिक तत्वों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. 

Advertisement

 आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि देश में घृणा, अशांति, आतंकवाद और अराजकता फैलाने वाले अधिकांश असामाजिक तत्व प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आर एस एस और बीजेपी से जुड़े होते हैं. देश की अधिकांश संवैधानिक संस्थाओं को अपने कब्जे में कर चुकी भाजपा ऐसे तत्वों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है. देश के हालात ठीक नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement