बिहार: समस्तीपुर जिले में पलटी नाव, 8 सवार लापता... 4 सुरक्षित निकले

शांति नदी में एक नाव पलट गई है. जिसके बाद से आठ लोग लापता हैं. वहीं चार लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. इस नाव पर कुल 12 लोग सवार थे. लापता आठ लोगों को ढूंढ़ने के लिए स्थानीय ग्रामीण लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

Advertisement
ग्रामीण चला रहे रेस्क्यू ऑपरेशन (फोटो- आजतक) ग्रामीण चला रहे रेस्क्यू ऑपरेशन (फोटो- आजतक)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • बिहार के समस्तीपुर में बड़ा हादसा
  • शांति नदी में पलटी नाव
  • ग्रामीण चला रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां शांति नदी में एक नाव पलट गई है. जिसके बाद से आठ लोग लापता हैं. वहीं चार लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. इस नाव पर कुल 12 लोग सवार थे. लापता आठ लोगों को ढूंढ़ने के लिए स्थानीय ग्रामीण लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

दरअसल, कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना के पास शांति नदी पर बने घाट से 12 लोग एक डेंगी नाव पर सवार होकर नामापुर गांव जा रहे थे. डेंगी नाव तटबंध से कुछ दूर पहुंची ही थी कि आंधी आ गयी.इस वजह से शांति नदी में नाव पलट गई. गनीमत रही कि चार लोग तैरकर नदी से बाहर निकल गए लेकिन आठ लोग लापता हो गए हैं.

Advertisement

तैरकर बाहर निकले लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो काफी संख्या में लोग तटबंध के करीब जुट गए. उन्होंने बताया कि आठ लोग लापता हैं. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से नदी में लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी.

हालांकि रात के अंधेरे में गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी आठ लोगों का पता नहीं चल पाया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद से सदर एसडीओ के साथ कल्याणपुर के सीओ और चकमेहसी थानाध्यक्ष, पुलिस बल के साथ घटनास्थल के पास पहुंच कर लोगों की तलाश में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि लापता लोग नहीं मिल पाते हैं तो सुबह तक दूसरे जिले से एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी.

Advertisement

और पढ़ें- ओडिशाः जलभराव पर कांग्रेस विधायक का अनूठा विरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतार दी नाव

हालांकि सवाल ये भी उठता है कि समस्तीपुर जिले की नदियां ख़तरे के निशान के ऊपर बह रही थी तो अबतक एसडीआरएफ की टीम जिले में क्यों नही पहुंची?

नाव पर सवार लोगों की संख्या को लेकर संशय 

नाव पर सवार लोगों की संख्या को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है घटनास्थल पर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. स्थानीय लोग नाव पर 12 से 14 लोगों के सवार होने की बात बता रहे हैं. तो वहीं कल्याणपुर के सीओ सात लोगों के लापता होने की बात कह रहे हैं. 

सुरक्षित निकलने वाले लोगों की सूची देखें

नाव पर सवार बारह लोगों में जो चार लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे, उनमें नीरज महतो, हीरा साह, प्रमिला देवी अवधेश राय शामिल हैं. वहीं लापता होने वाले जिन लोगों के नाम अभी तक सामने आए हैं,उसमें नामापुर के पैक्स अध्यक्ष के दो भाई सुशील साह,अर्जुन साह भी हैं.

क्या कहते है अधिकारी 

कल्याणपुर के सीओ ने बताया कि नाव खुलने के बाद तेज हवा के कारण नाव पलट गई. जिसमें से चार लोग बाहर आ गए हैं. उनमें से दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दो लोग स्वस्थ हैं.सात लोग अभी लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम को लाने के लिए हमलोगों ने गाड़ी भेजी है.जो सुबह चार बजे तक आ जायेगी. उसके बाद हमलोग रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर देंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement